मुंगेली: सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की शराब पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बैंक के अंदर खुलेआम जाम छलकाये जा रहे हैं. वीडियो लोरमी के जिला सहकारी बैंक का है. इस वायरल वीडियो में बैंक के कर्मचारी खुलेआम सरकारी दफ्तर में जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं. जिस जगह पर बैंक के कर्मचारी शराबखोरी कर रहे हैं. उस वक्त उनके आसपास कोचियों का जमावड़ा है. बताया जा रहा है कि ये लोग बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके कमीशन में चहेते किसानों के रुपये निकलवाने का काम करते हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक में कंप्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र मानिकपुरी के चैंबर में मेज पर शराब से भरी दो ग्लास रखी है. ये सत्येंद्र मानिकपुरी वहीं कर्मचारी है जिसके खिलाफ किसानों नें दुर्व्यहार और कमीशनखोरी का आरोप लगाया था. किसानों ने कुछ दिन पहले ही बैंक के बाहर जमकर नारेबाजी की थी. वीडियो वायरल होने के एक दिन पहले जिला कलेक्टर से बैंक कर्मचारियों के खिलाफ किसानों और कुछ जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी.
पढ़ें-मुंगेली: किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने दिया धरना
बिचौलियों का रहता है जमावड़ा
बताया जा रहा है कि बैंक में दिनभर बिचौलियों का जमावड़ा रहता है. जहां पर बैंक के कर्मचारियों के साथ सांठ-गांठ करके कमीशन पर पैसे निकालने का काम किया जाता है. वहीं किसान सुबह से लेकर शाम तक अपनी बारी का इंतेजार करते रहते हैं. लेकिन उन्हे महीनों घुमाया जाता है. इन दिनों धान खरीदी की तीसरी किश्त का भुगतान बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है. जिसके चलते जिला सहकारी बैंक की लोरमी शाखा में दिनभर किसानों का जमावड़ा रहता है.
बैंक प्रबंधन ने साधी चुप्पी
वारयल वीडियो को लेकर बैंक प्रबंधन नें चुप्पी साध रखी है. मीडिया ने उनका पक्ष जानने के लिए उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. बैंक जैसे संवेदनशील जगह पर शराब पीने और वीडियो वायरल होने के बाद इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है ये देखने वाली बात होगी. ETV भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता