मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में चीतल के मांस के साथ दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम छपरवा रेंज के कलहरपानी कक्ष क्रमांक 232 में जंगली कुत्तों के झुंड ने एक नर चीतल को अपना शिकार बनाया था. इसके आधे हिस्से को छोड़कर कुत्ते चले गए इसी दौरान छपरवा निवासी संतोष यादव और ग्राम कटामी निवासी रामायण यादव चीतल के बचे हुए मांस के छोटे-छोटे हिस्से काटकर ले जाने लगे.
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंचे गार्ड ने मांस के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.