मुंगेली: स्वास्थ्य व जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में मुंगेली कलेक्ट्रेट के मनियारी सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास और जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सिंहदेव ने 20 गांवों के विकास के लिए डीएमएफ से 3 करोड़ 4 लाख के प्रस्तावों को मंजूरी दी.
बैठक के दौरान सिंहदेव ने सिविल सर्जन और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो, ताकि आयुष्मान भारत योजना से जिले को ज्यादा राशि प्राप्त हो और जिला अस्पताल का विकास कार्य किया जा सके.
दिए ये निर्देश
बैठक में खनिज संस्थान न्यास के निधि के अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित 20 गांवों और अप्रत्यक्ष रूप से संपूर्ण जिले की ग्राम पंचायतों के लिए 3 करोड़ 4 लाख का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इसके साथ ही संस्थान न्यास की राशि से पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और महिला बाल विकास विभाग में संचालित सुपोषण को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश भी दिए.
बैठक के दौरान सिंहदेव ने कही ये बात
- मंत्री सिंहदेव ने उप संचालक कृषि से खनिज न्यास से मार्केट दर पर स्प्रेयर और अन्य उपकरणों की खरीदी की जाने की बात कही.
- उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, डीएमएफ मद से जिला चिकित्सालय में सोनोलॉजिस्ट रखे जाने, स्टाफ नर्स की भर्ती, सीआरएम मशीन और डिजिटल एक्स-रे के संबंध में चर्चा की.
- पुराना अस्पताल को संचालित किए जाने की मांग पर सिंहदेव ने बैठक बुला कर अस्पताल संचालन के संबंध में निर्णय लेने की बात कही.