कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी के संरक्षण और उन्नयन के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों और ग्रामीण परिवेश को सम्पन्न बनाया जा सके.
हमसे हुई बातचीत के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य जिले में चल रहे हैं उसको आगे और दिशा देने के लिए हम लोग कार्य करेंगे. इसके अलावा जो ग्रामीण और शहरी परिवेश में समस्या है जैसे नामांकरण, बंटवारा, राजस्व से जुड़े प्रकरण और पेंशन की परेशानी हैं, उन सभी विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.