मुंगेली: लोरमी के 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल जायसवाल बलौदा बाजार का रहने वाला था, जो यहां ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक तीन दिन पहले ही लोरमी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था, लेकिन उसने कोविड 19 टेस्ट कराने से इंकार कर दिया था. युवक के साथ अस्पताल में कोई अटेंडर नहीं था. युवक की लाश जिस तरह से खिड़की पर लटकी मिली है, वो भी कई आशंकाओं को जन्म दे रही है.
![One person died in government hospital in Lormi of Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-mng-01-suspecteddeath-avb-cgc10041_10092020163150_1009f_1599735710_489.png)
दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
बेटे की मौत के बाद मां की भी मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं बेटे की मौत के बाद मां की भी बलौदाबाजार में शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.
साइबर अपराध रोकने के लिए बिल्हा में शुरू हुआ साइबर मितान अभियान
डीएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
सूचना मिलते ही डीएसपी नवनीत कौर और थाना प्रभारी केसर पराग समेत पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया. इस दौरान लोरमी के थाना प्रभारी केसर पराग ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.