मुंगेली: लोरमी थाना इलाके में होली के मद्देनज़र पुलिस ने मार्च पास्ट किया था. लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि देर रात थाने से महज 3 सौ मीटर की दूरी में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल ले उड़े. चोर सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गये हैं. ये चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में महज दो मिनट के भीतर लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गये हैं. जिसके बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
2 मिनट में लाखों की चोरी
लोरमी के फव्वारा चौक के पास उमेश मोबाइल नाम से दुकान है. रात को तीन चोर लगभग 2 बजकर 37 मिनट में दुकान का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए. जिसके बाद 2 मिनट के अंदर 2 बजकर 39 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग गए.
चोरी की 7 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
लगभग 5 से 6 लाख की चोरी
चोरों नें दुकान में ऱखे लगभग 30 नग नये मोबाइल, 25 नग पुराने मोबाइल के अलावा 100 नग से अधिक रिपेयर के लिए दुकान में आए मोबाइल अपने साथ ले गए. चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें तीन चोर नकाब में नजर आ रहे हैं. दुकान संचालक के मुताबिक लगभग 5 से 6 लाख रुपये के मोबाईल की चोरी की गई है.
सूरजपुर: चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख नकद बरामद
पहले भी हुई वारदात
दो दिन पहले भी बोड़तरा गांव में इसी तरह चोरों ने लाखों रुपयों की मोबाइल की चोरी की गई है. लोरमी के सारिसताल में भी एक महिला कृष्णाबाई गुप्ता के घर में अज्ञात चोर ने 10 हजार नगदी रकम की चोरी की गई है. होली त्योहार के मद्देनजर रखते हुए पुलिस मार्च पास्ट कर शांति व्यवस्था कायम करनें की बात कह रही है. लेकिन पुलिस के नाक के नीचे से चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.