मुंगेली: लोरमी इलाके में एक दुर्लभ प्रजाति का सफेद सांप देखा गया है. जिसे कर्मा मेडिकल शॉप के संचालक परमेश्वर साहू ने पकड़कर रखा था. बाद में इसकी जानकारी फॉरेस्ट विभाग को दी गई, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिलने पर उसे लोरमी के मुक्तिधाम स्वच्छता टीम द्वारा अचानकमार अभयारण्य क्षेत्र के परसवारा के जंगल में छोड़ दिया गया.
कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण्य में दिखी विलुप्त हो रही तितलियां
2 दिन से लगातार नजर आ रहा था सांप
लोरमी के मुंगेली रोड स्थित मेडिकल स्टोर के पास यह सांप का बच्चा बीते 2 दिनों से दिखाई दे कर रहा था. इसे आसपास के दुकानदारों द्वारा देखने पर उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन बेहद ही फुर्तीला सांप का बच्चा लोगों की पकड़ में नहीं आ पाया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह दुकान संचालक ने आसपास छानबीन की, तब सफेद सांप का बच्चा ईंटों के बीच छिपा मिला. दुकान संचालक ने अपने पड़ोसियों की मदद से इसे डिब्बे में डाला. जिसके बाद मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के सदस्यों ने इस दुर्लभ सांप को अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया.