मुंगेली: मिली जानकारी के अनुसार फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला राहुल साहू अपनी पत्नी की हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी था. जिसे हाल ही में न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया था और धारा 302 के तहत उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. इस फैसले से व्यथित राहुल साहू ने सुबह बैरक के खुलते ही सीढ़ी के नीचे चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर अभी पुलिस जांच कर रही (Prisoner commits suicide in Mungeli jail) है.
सदमे में था आरोपी : जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद राहुल साहू को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.जिसके बाद से वो बेहद तनाव में था.जेल प्रशासन ने उसकी काउंसलिंग भी कराई थी. गुरुवार सुबह वो बैरक नंबर 3 की सीढ़ियों के पास चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया.
ये भी पढ़ें- नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म
जेल प्रहरी हुआ निलंबित : मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी में तैनात एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है.वहीं पुलिस जेल प्रशासन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है.Mungeli crime news