मुंगेली: लूट की नीयत से बैंक और एटीएम में सेंधमारी करने वाले चोर गिरोह को लोरमी पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.
19 सिंतबर 2020 की रात लोरमी के सारधा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अज्ञात लोगों ने सेंधमारी करते हुए चोरी का प्रयास किया था. चोरों ने बैंक के अंदर लॉकर को काटने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाये थे. चोरों ने बैंक में लगे CCTV, कंप्यूटर और आलमारियों में भी तोड़फोड़ की थी, जिसकी रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज की गई थी. इसके बाद से अज्ञात आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी.
पढ़ें: SPECIAL: खाली है मुक्तागंन और जंगल सफारी का खजाना! खूबसूरत दृश्यों को है पर्यटकों का इंतजार
अपना जुर्म कबूल किया
लोरमी थाना पुलिस, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई तस्वीर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिये युवक की पहचान बिलासपुर के उसलापुर में रहने वाले विनोद कुमार बंजारे के रूप में हुई. विनोद बंजारे को पुलिस ने पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने विनोद के बयान के आधार पर उसके दो अन्य साथियों परमेश्वर मोहले को नवागढ़ और मुकेश डहरिया को अमेरी तखतपुर से गिरफ्तार किया. ये तीनों युवक गिरोह बनाकर बैंकों और एटीएम को लूट की नियत से अपना निशाना बनाकर घटना को अंजाम देते थे.
यहां भी दिया था घटना को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियो ने लोरमी के व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम में लूट की नीयत से तोड़फोड़ औऱ जरहागांव के बेरला स्थित पीएनबी बैंक में भी चोरी के लिए सेंधमारी की बात कबूली है. हालांकि तीनों ही वारदातों में इन्हे कोई सफलता हाथ नहीं लगी. लोरमी थाना पुलिस नें फिलहाल इनके पास से बैंक सेंधमारी में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद कर इनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.