मुंगेली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे. यहां वे बीजेपी की बैठक में शामिल हुए. प्राचीन राम जानकी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि 'मुसलमान मौलवियों को फतवा निकालने का अधिकार है, तो क्या हमारे नेताओं को हिंदुत्व पर बात करने का अधिकार नहीं है.'
पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि कि, 'मुसलमान मौलवियों को फतवा निकालने का अधिकार है, तो क्या हमारे नेताओं को हिंदुत्व पर बात करने का अधिकार नहीं है. यह लोकशाही कैसी है लोकशाही में या तो मुसलमानों को फतवा निकलवाना बंद करा दो, हम भी चुप हो जाएंगे. हम देश के नागरिकों के हित की बात करेंगे.'
BJP के लिए मांगा समर्थन
प्रफुल्ल मोदी ने इस दौरान लोरमी में पैदल ही रैली निकालकर नगर भ्रमण कर बीजेपी के पक्ष में समर्थन मांगा. इस मौके पर उनके साथ लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू समेत भाजपा के संगठन के अनेक नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.