ETV Bharat / state

पटवारियों का हल्लाबोल: पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धान खरीदी और राजस्व होगा प्रभावित - Patwari Union indefinite strike

जिले के पटवारी संघ की नौ सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से खरीदी और राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे.

Patwari Union indefinite strike begins today IN MUNGELI
पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 9:10 PM IST

मुंगेली : जिले में पटवारियों ने अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. 9 सूत्रीय मंगों को लेकर वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं. इससे पहले संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. वे 13 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे.

पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटवारी संघ जमीन, साधन समेत अन्य मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. उनकी मांगों पर सरकार किसी तरह की ठोस पहल नहीं कर रही है. इससे नाराज पटवारियों नें आंदोलन का रास्ता अपनाया है. राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नौ सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारियों ने पहले ही ऐलान कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी शासन पर कोई असर नहीं हुआ.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ को मिला पहला गोधन एम्पोरियम, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा

12 दिनों तक काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

आखिरकार पटवारियों नें एक दिसंबर को आंदोलन के प्रथम चरण में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. दूसरे चरण में 12 दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करते रहे. इसके बाद भी मांगों पर सरकार और पटवारियों के बीच सहमति नहीं बनी. इससे नाराज पटवारियों ने अनिश्चतकालीन आंदोलन कर ऐलान कर दिया. पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से धान खरीदी और राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे.

ये हैं पटवारियों की प्रमुख मांगें

  • जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराई जाए
  • वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति
  • विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक
  • फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह
  • स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान
  • नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त
  • अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता
  • वेतन विसंगति दूर किया जाए.

मुंगेली : जिले में पटवारियों ने अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. 9 सूत्रीय मंगों को लेकर वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं. इससे पहले संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. वे 13 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे.

पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटवारी संघ जमीन, साधन समेत अन्य मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. उनकी मांगों पर सरकार किसी तरह की ठोस पहल नहीं कर रही है. इससे नाराज पटवारियों नें आंदोलन का रास्ता अपनाया है. राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नौ सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारियों ने पहले ही ऐलान कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी शासन पर कोई असर नहीं हुआ.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ को मिला पहला गोधन एम्पोरियम, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा

12 दिनों तक काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

आखिरकार पटवारियों नें एक दिसंबर को आंदोलन के प्रथम चरण में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. दूसरे चरण में 12 दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करते रहे. इसके बाद भी मांगों पर सरकार और पटवारियों के बीच सहमति नहीं बनी. इससे नाराज पटवारियों ने अनिश्चतकालीन आंदोलन कर ऐलान कर दिया. पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से धान खरीदी और राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे.

ये हैं पटवारियों की प्रमुख मांगें

  • जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराई जाए
  • वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति
  • विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक
  • फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह
  • स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान
  • नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त
  • अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता
  • वेतन विसंगति दूर किया जाए.
Last Updated : Dec 14, 2020, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.