ETV Bharat / state

सावधान! जानलेवा साबित हो सकता है ये डैम, सेल्फी लेना पड़ सकता है महंगा

मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में स्थित राजीव गांधी जलाशय अपनी उफान पर है. भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे है और सेल्फी लेने तेज बहाव में जाने से भी नहीं चूक रहे. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.

सुरक्षा इंतजाम नहीं होने पर उठ रहे सवाल
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:41 PM IST

मुंगोली: जिले का सबसे बड़ा बांध राजीव गांधी जलाशय जिसे खुड़िया डैम के नाम से भी जाना जाता है, उसमें भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से डैम के वेस्ट वेयर से पानी का बहाव शुरू हो गया है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है.

यहां सेल्फी लेना पड़ सकता है महंगा

जिले के लोरमी इलाके में भारी बारिश से खुड़िया डैम का पानी वेस्ट वेयर से ओवरफ्लो होने से मनियारी नदी भी उफान पर है. इसे लेकर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं जलाशय भरने से यहां पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ गया है.

सेल्फी ले रहे युवक
भारी संख्या में आने वाले पर्यटक तेज बहाव में जाकर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. देखा जा रहा है कि सेल्फी के लिए युवक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पर्यटन स्थल होने के बाद भी प्रशासन यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे रही.

पल्ला झाड़ रहे अधिकारी
बारिश में अक्सर खुड़िया डैम में हादसे की खबर आती रहती है. फिर भी स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही देखने को मिल रही है. पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से और फोटो लेने से आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में पुलिस और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने पर वह अपने जिम्मेदारियों से भागते नजर आए.

मुंगोली: जिले का सबसे बड़ा बांध राजीव गांधी जलाशय जिसे खुड़िया डैम के नाम से भी जाना जाता है, उसमें भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से डैम के वेस्ट वेयर से पानी का बहाव शुरू हो गया है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है.

यहां सेल्फी लेना पड़ सकता है महंगा

जिले के लोरमी इलाके में भारी बारिश से खुड़िया डैम का पानी वेस्ट वेयर से ओवरफ्लो होने से मनियारी नदी भी उफान पर है. इसे लेकर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं जलाशय भरने से यहां पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ गया है.

सेल्फी ले रहे युवक
भारी संख्या में आने वाले पर्यटक तेज बहाव में जाकर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. देखा जा रहा है कि सेल्फी के लिए युवक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पर्यटन स्थल होने के बाद भी प्रशासन यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे रही.

पल्ला झाड़ रहे अधिकारी
बारिश में अक्सर खुड़िया डैम में हादसे की खबर आती रहती है. फिर भी स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही देखने को मिल रही है. पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से और फोटो लेने से आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में पुलिस और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने पर वह अपने जिम्मेदारियों से भागते नजर आए.

Intro:मुंगेली- जिले में हो रही भारी बारिश के चलते राजीव गांधी जलाशय जिसे खुड़िया डैम के नाम से जाना जाता है का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जलाशय का जलस्तर बढ़ने के चलते डैम के वेस्ट वेयर से पानी का बहाव भी शुरू हो गया है. वही यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।Body:मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते यहां के राजीव गांधी जलाशय का जलस्तर काफी बढ़ गया है. डैम में जलस्तर बढ़ने के चलते पानी के वेस्ट वेयर के जरिए ओवरफ्लो होकर मनियारी नदी में मिलने से मनियारी नदी भी उफान पर है. वहीं जिले के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. बांध से निकल रहे पानी के बहाव के बीच यहां पहुंचने वाले पर्यटक सेल्फी और फोटो के चक्कर में तेज बहाव के बीच तक जा रहे हैं. जान जोखिम में डालकर लोग डैम से निकल रहे पानी के तेज बहाव के बीच सेल्फी भी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह से महज फोटो के लिए युवक जान जोखिम में डाल रहे हैं उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन की गंभीर लापरवाही भी देखने को मिल रही है.Conclusion:प्रशासन की गंभीर लापरवाही
बरसात के मौसम में अक्सर खुड़िया डैम के आसपास हादसे होने की शिकायतें सामने आती हैं. बावजूद उसके स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नही उपलब्ध करायी जाती. एक बार फिर से इलाके में हो रही भारी बारिश के बाद राजीव गांधी जलाशय का जलस्तर बढ़ने से पर्यटकों की भारी भीड़ यहां पहुंच रही है. ऐसे में पर्यटकों की भीड़ जमा होने और फोटो के लिए तेज बहाव के बीच में पहुंचने से कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. वही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जब पुलिस और जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के सामने आने तक को तैयार नहीं हुए.

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.