मुंगेली: प्रदेश के लिए खुशखबरी है. जिले के रहने वाले नितेश साहू को नेशनल यूथ अवार्ड के लिए चुना गया है. देश के कुल 25 युवाओं को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिसमें नितेश साहू भी शामिल हैं. उनको ये पुरस्कार स्वच्छता के क्षेत्र में उम्दा काम करने के लिए मिलेगा.
केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय द्वारा गांव की स्वच्छता को लेकर नेशनल यूथ अवार्ड देने की घोषणा की है, जिसमें देश भर में कुल 25 लोगों को इस अवार्ड के लिए चुना गया है. इसमें से मुंगेली जिले के फुलवारी गावं के नितेश साहू को चुना गया है. इससे पूरे जिले में उत्साह का माहौल है.
नितेश को काम ने दिलाई पहचान
गांव की स्वच्छता और आर्थिक उन्नति के लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताने वाले लोरमी के युवा नितेश साहू ने घुरवा परियोजना को गांव से निकालकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान दिलाई है. उनकी इस मेहनत का अब इनाम मिलेगा. 12 अगस्त को नई दिल्ली में युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय की ओर से 50 हजार नगद प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
'स्वच्छता के लिए घुरवा का होना जरूरी'
नितेश का कहना है कि गांव के पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए घुरवा का होना बहुत जरूरी है. ये गांव को स्वच्छ रखने की वर्षों पुरानी परंपरा है. नितेश को यूनाइटेड नेशंस की ओर से शोध पत्र पढ़ने के लिए निमंत्रण भी मिल चुका है, लेकिन पासपोर्ट नहीं होने के कारण वह मलेशिया नहीं जा सके.
जिला पंचायत ने किया पुरस्कृत
बता दें कि नितेश लोरमी ब्लॉक के फुलवारी गांव में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. नितेश का कहना है कि गांव में बदलाव के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है. हमें अपने आसपास ही बदलाव के लिए पहल करनी चाहिए. इन्होंने बिलासपुर जिले के युवाओं की जागरूकता के लिए काम भी किया, जिसके लिए बिलासपुर जिला पंचायत की ओर से 30 हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: सिस्टम की बेदर्द मार, भूखे भटकने को मजबूर कई परिवार
युवा वर्ग में खासा उत्साह
वहीं मुंगेली जिले में नितेश साहू की उपलब्धि पर युवा वर्ग में खासा उत्साह है. नितेश को उम्मीद है कि इस अवार्ड के बाद जिले के युवाओं को समाज सेवा से अधिक बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकेगा.