मुंगेली : लोरमी में जेसीसीजे से निष्कासित नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने पाला बदल लिया है.अंकिता ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के सामने बीजेपी में प्रवेश किया. लोरमी विधायक धरमजीत सिंह के नेतृत्व में अंकिता ने बीजेपी ज्वाइन किया है. इस दौरान नगर पंचायत पार्षद और सभापति चंद्रप्रभा दास वैष्णव , महिला कांग्रेस की पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शीतला जायसवाल ने भी बीजेपी का दामन थामा.
मुंगेली जिले में हो सकता है उलटफेर : आपको बता दें कि चुनाव के पहले जेसीसीजे और कांग्रेस नेताओं का पार्टी बदलना बड़े उलट फेर के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी की नामांकन रैली कार्यक्रम के दौरान हुए इस प्रवेश कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण साव भी मौजूद थे.इस दौरान अरुण साव ने सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी के अंदर प्रवेश कराया.आपको बता दें कि ये जिन लोगों ने भी बीजेपी में प्रवेश किया है,उन सभी की स्थानीय इलाकों में अच्छी पकड़ है.
किन नेताओं के सामने हुआ बीजेपी प्रवेश : लोरमी विधायक धरमजीत सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और लोरमी से प्रत्याशी अरुण साव , बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें प्रमुख रूप से लोरमी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ल, सीमांत दास, मुकेश कश्यप, गोल्डी यादव, हितेश सापरिया, नूतन दुबे और बिलासपुर से आए रशीद बक्श ने बीजेपी की सदस्यता ली.