ETV Bharat / state

मुंगेली में खाद की कालाबाजारी और बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा और भाजयुमो का विरोध

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 5:29 PM IST

मुंगेली में खाद की कालाबाजारी (Black marketing of fertilizers in Mungeli ) और बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा और भाजयुमो ने बघेल सरकार का विरोध किया (Mungeli BJP BJYM protest) है.

Black marketing of fertilizers
खाद की कालाबाजारी

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में इन दिनों खाद की कालाबाजारी काफी देखने को मिल रही है. मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में खाद की कालाबाजारी रोकने और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी न होने की स्थिति में आगामी 25 जुलाई को लोरमी एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की बात भी कही (Mungeli BJP BJYM protest For unemployment allowance and Black marketing of fertilizers) है.

भाजपा और भाजयुमो का विरोध

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन: लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगे हैं. राज्य सरकार ने बेरोजगार युवकों को 2500 रुपया बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज तक किसी भी बेरोजगार युवक को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है. ना ही इस योजना को धरातल पर लाया जा रहा है. जिसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा 25 जुलाई को एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोरमी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी रोकने की भी मांग की है.

25 जुलाई को भाजपा करेगी घेराव: पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी जमकर की जा रही है. शासकीय रेट 266 रुपए है तो उसे 500 से 600 रुपए में व्यापारियों के द्वारा किसानों को बेचा जा रहा है. जिस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पूर्व विधायक तोखन साहू ने ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार से किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा, "पूरे क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद मिलना तो दूर उल्टे जहां मिल भी रहा है, वहां निर्धारित मूल्य से अधिक में क्रय करके अन्नदाताओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. खाद की कालाबाजारी चरम पर है. वहीं प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है."

25 जुलाई को एसडीएम दफ्तर का घेराव: पूर्व विधायक तोखन साहू ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "जल्द ही खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगा तो भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी.'' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सोमवार को प्रदेश सरकार के विरोध में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में इन दिनों खाद की कालाबाजारी काफी देखने को मिल रही है. मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में खाद की कालाबाजारी रोकने और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी न होने की स्थिति में आगामी 25 जुलाई को लोरमी एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की बात भी कही (Mungeli BJP BJYM protest For unemployment allowance and Black marketing of fertilizers) है.

भाजपा और भाजयुमो का विरोध

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन: लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगे हैं. राज्य सरकार ने बेरोजगार युवकों को 2500 रुपया बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज तक किसी भी बेरोजगार युवक को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है. ना ही इस योजना को धरातल पर लाया जा रहा है. जिसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा 25 जुलाई को एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोरमी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी रोकने की भी मांग की है.

25 जुलाई को भाजपा करेगी घेराव: पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी जमकर की जा रही है. शासकीय रेट 266 रुपए है तो उसे 500 से 600 रुपए में व्यापारियों के द्वारा किसानों को बेचा जा रहा है. जिस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पूर्व विधायक तोखन साहू ने ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार से किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा, "पूरे क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद मिलना तो दूर उल्टे जहां मिल भी रहा है, वहां निर्धारित मूल्य से अधिक में क्रय करके अन्नदाताओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. खाद की कालाबाजारी चरम पर है. वहीं प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है."

25 जुलाई को एसडीएम दफ्तर का घेराव: पूर्व विधायक तोखन साहू ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "जल्द ही खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगा तो भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी.'' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सोमवार को प्रदेश सरकार के विरोध में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.