ETV Bharat / state

मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर: घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे - मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर

लोरमी में बारिश और बाढ़ से 20 से ज्यादा घर गिर गए हैं और हजारों की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. बीते 4 दिनों से हो रही भारी बारिश ने यहां पर जमकर तबाही मचाई है.

20 houses fallen due to heavy rain
मुंगेली में बारिश का कहर
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 12:45 AM IST

मुंगेली: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोरमी इलाके में कुदरत ने सबसे ज्यादा कहर ढाया है. बारिश और बाढ़ से यहां 20 से ज्यादा घर गिर गए हैं और हजारों की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. बीते 4 दिनों से हो रही भारी बारिश ने यहां पर जमकर तबाही मचाई है. लोरमी इलाके में मनियारी नदी में आई बाढ़ ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. बारिश से हुए नुकसान के चलते सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए हैं.

घरों में घुसा पानी

लोरमी में मनियारी नदी ने इलाके में जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से मनियारी नदी पूरी तरह से उफान पर है. बाढ़ के चलते मनियारी नदी के किनारे बसे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. लोरमी नगर के इन 4 वार्डों में 20 से ज्यादा मकान से गिर गए हैं. वहीं सैकड़ों मकानों के अंदर पानी भर गया है.

नगर पंचायत के जिम्मेदार रहे नदारद

बाढ़ से जहां सैकड़ों परिवार जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे हैं वहीं जिनके कंधों पर इनकी हिफाजत की जिम्मेदारी है वो नदारद रहे. लोरमी इलाके में 4 दिनों से भारी बारिश हो हो रही है, नगर पंचायत प्रशासन को पहले से ही संकट से निपटने की तैयारी करनी चाहिए थी.आपदा से निपटना तो दूर की बात जिम्मेदार अधिकारी इनकी मदद तक के लिए सोमवार तक नहीं पहुंचे. बीती रात को बाढ़ पीड़ित 25 से ज्यादा परिवार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पूरी रात सड़क पर रतजगा करने को मजबूर हुए. न तो इन्हें नगर पंचायत प्रशासन से भोजन मिला और न ही रहने के लिए आशियाना.

पढ़ें-कवर्धा: उफान पर सकरी नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन

तैयारियों की खुली पोल

लोरमी नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गई है. यहां के लगभग सभी 15 वार्डों में सड़कों पर पानी जमा है. नालियां सफाई नही होने से पूरी तरह से भरी हुई है और नाली एवं सड़कों का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है. वार्ड क्रमांक 2 के हरिविहार कालोनी में नाली का पानी निकासी नहीं होने के चलते बरसाती पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया.

SDM ने संभाला मोर्चा

लोरमी SDM नवीन कुमार भगत मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. एसडीएम अपने स्टाफ के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर उन्हें राहत पहुंचाने के काम में जुटे रहे. एसडीएम के मुताबिक बाढ़ प्रभावित को उनके घरों से निकालकर सरकारी स्कूल में ठहराया गया है. वहीं 4 वार्ड के लगभग 20 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिन्हें आगे कार्रवाई कर मुआवजा दिलाया जाएगा.

मुंगेली: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोरमी इलाके में कुदरत ने सबसे ज्यादा कहर ढाया है. बारिश और बाढ़ से यहां 20 से ज्यादा घर गिर गए हैं और हजारों की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. बीते 4 दिनों से हो रही भारी बारिश ने यहां पर जमकर तबाही मचाई है. लोरमी इलाके में मनियारी नदी में आई बाढ़ ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. बारिश से हुए नुकसान के चलते सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए हैं.

घरों में घुसा पानी

लोरमी में मनियारी नदी ने इलाके में जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से मनियारी नदी पूरी तरह से उफान पर है. बाढ़ के चलते मनियारी नदी के किनारे बसे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. लोरमी नगर के इन 4 वार्डों में 20 से ज्यादा मकान से गिर गए हैं. वहीं सैकड़ों मकानों के अंदर पानी भर गया है.

नगर पंचायत के जिम्मेदार रहे नदारद

बाढ़ से जहां सैकड़ों परिवार जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे हैं वहीं जिनके कंधों पर इनकी हिफाजत की जिम्मेदारी है वो नदारद रहे. लोरमी इलाके में 4 दिनों से भारी बारिश हो हो रही है, नगर पंचायत प्रशासन को पहले से ही संकट से निपटने की तैयारी करनी चाहिए थी.आपदा से निपटना तो दूर की बात जिम्मेदार अधिकारी इनकी मदद तक के लिए सोमवार तक नहीं पहुंचे. बीती रात को बाढ़ पीड़ित 25 से ज्यादा परिवार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पूरी रात सड़क पर रतजगा करने को मजबूर हुए. न तो इन्हें नगर पंचायत प्रशासन से भोजन मिला और न ही रहने के लिए आशियाना.

पढ़ें-कवर्धा: उफान पर सकरी नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन

तैयारियों की खुली पोल

लोरमी नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गई है. यहां के लगभग सभी 15 वार्डों में सड़कों पर पानी जमा है. नालियां सफाई नही होने से पूरी तरह से भरी हुई है और नाली एवं सड़कों का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है. वार्ड क्रमांक 2 के हरिविहार कालोनी में नाली का पानी निकासी नहीं होने के चलते बरसाती पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया.

SDM ने संभाला मोर्चा

लोरमी SDM नवीन कुमार भगत मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए. एसडीएम अपने स्टाफ के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर उन्हें राहत पहुंचाने के काम में जुटे रहे. एसडीएम के मुताबिक बाढ़ प्रभावित को उनके घरों से निकालकर सरकारी स्कूल में ठहराया गया है. वहीं 4 वार्ड के लगभग 20 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिन्हें आगे कार्रवाई कर मुआवजा दिलाया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 12:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.