मुंगेली: कांग्रेसी खेमे के नेता और लोरमी नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास ने बुधवार को इस्तीफा दिया. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया. यह इस्तीफा नगर पंचायत सीएमओ को सौंपा गया. इस इस्तीफे की खबर से कांग्रेसी खेमे में हलचल मच गई, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही बदले सियासी घटनाक्रम के बीच इस्तीफा निरस्त करने की मांग की गई है. लोरमी नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास ने अपने इस्तीफा को निरस्त करने की मांग करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को पत्र सौंपा है.
''27 दिसंबर को सौंपा गया इस्तीफा नियमों के जानकारी नहीं होने के चलते सीएमओ के नाम से दिया गया था. इस्तीफा नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपना था. इस बात की जानकारी बाद में घर पहुंचकर सीएमओ लालजी चंद्राकर और राजस्व लेखापाल मनोज जायसवाल ने दी. अब अपना पूर्व में दिया गया इस्तीफा वापिस लेना चाहता हूं.'' - अनुराग दास, इस्तीफा देने वाले नगर पंचायत उपाध्यक्ष
सरकार बदलते ही पंचायतों में राजनीति तेज: राज छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव और इस्तीफे के मामले सामने आ रहे हैं. नगरीय क्षेत्रों में सियासत गरमाई हुई है. लोरमी नगर पंचायत में वर्तमान स्थिति में 15 पार्षदों में 8 भाजपा के, 6 कांग्रेस के जबकि 1 जेसीसीजे के पार्षद हैं. ऐसे में मौजूदा परिस्थिति में यहां भाजपा का बहुमत है.
2019 में ऐसी थी स्थिति: साल 2019 में हुए नगर निकाय चुनाव में लोरमी नगर पंचायत में कुल 15 वार्डों में से 6 वार्डों में कांग्रेस से, 5 में बीजेपी जबकि 4 वार्डों ने जेसीसीजे से पार्षद चुनकर आए थे. इनमें अध्यक्ष पद पर हुए बड़े उलटफेर में जेसीसीजे कम पार्षद होने के बावजूद अपने प्रत्याशी अंकिता रवि शुक्ला को जिताने में कामयाब रही थी. वहीं उपाध्यक्ष पद पर 15 वोटों में से कांग्रेस के अनुराग दास और भाजपा के राजेंद्र सलूजा दोनों को 7-7 मत मिले थे, जबकि 1 वोट रिजेक्ट हुआ था. ऐसे में टाई होने के चलते पर्ची निकलवाया गया, जिसमें अनुराग दास को जीत मिली थी.
2023 में बदलने लगा समीकरण: लोरमी नगर पंचायत के सियासत में 2023 के मध्य से बड़ी तब्दीली देखने को मिली. जेसीसीजे के 4 पार्षदों में से 3 ने भाजपा का तो वहीं एक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. एक कांग्रेसी पार्षद ने जेसीसीजे ज्वाइन कर ली. फिलहाल भाजपा के 8 पार्षद हो चुके हैं. वहीं कांग्रेस के 6 जबकि 1 पार्षद जेसीसीजे में है.