मुंगेली: दरअसल मुंगेली के लोरमी विकासखंड के वनग्राम खुड़िया में 72 लोगों को व्यक्तिगत वन अधिकार और 04 लोगों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया गया. Individual Forest Rights वन ग्राम खुड़िया में वन अधिकार पत्र वितरण से वन क्षेत्र के लोगों में आर्थिक समृद्धि आएगी और उनके जीवनस्तर में सुधार आएगा.
76 लोगों को व्यक्तिगत वन अधिकार प्रशस्त: जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा Forest rights patta distributed in Mungeli है. Individual Forest Rights इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा आज 76 लोगों को व्यक्तिगत वन अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान कर उनके आर्थिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया गया है. Community Forest Resource Rights क्षेत्र के किसानों को अब धान विक्रय करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. mungeli news update इससे उनकी धन और समय की बचत होगी."
यह भी पढें: भाजपा नेता ने सीएमओ से भ्रष्टाचार नहीं करने किया अनुरोध, वायरल हो रहा वीडियो
शासन पट्टा देने के लिए संकल्पबद्ध: कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि "राज्य शासन द्वारा वनभूमि पर काबिज किसानों को पट्टे देने के लिए संकल्पबद्ध है. Individual Forest Rights इसी कड़ी में वन अधिकार के पट्टा का वितरण किया जा रहा है. Community Forest Resource Rights वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोग सभी कठिनाई में भी अपने चेहरों में मुस्कान रखते हैं. Forest Resource Rights in mungeli उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. mungeli news update अभी हाल ही में एटीआर क्षेत्र के ग्राम छपरवा में धान उपार्जन केंद्र खोला गया है. Forest Resource Rights in mungeli जो वन क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है."