ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर : शव को लेकर की गई थी लापरवाही, मंत्री सिंहदेव ने जांच के दिए आदेश

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 10:36 PM IST

सरकारी अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही की वजह से बुजुर्ग की मौत और उसके बाद शव के साथ की गई संवेदनहीनता को लेकर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दिए हैं.

मंत्री सिंहदेव

मुंगेली : जिले में ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है, जहां अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए जांच के आदेश

दरअसल, मामला एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत से जुड़ा है. शनिवार को लोरमी के सरकारी अस्पताल में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग रमेश वैष्णव की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई, क्योंकि उसे न तो समय पर इलाज मिल सका और न ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके भोजन की व्यवस्था की गई.

बुजुर्ग की मौत के बाद उसके शव को घंटों बरामदे में खुले में जमीन पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था. अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही और संवेदनहीनता के मुद्दे को ETV भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी की गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस तरह के कृत्य को अमानवीय बताते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

वहीं मामले में पूर्व विधायक तोखन साहू ने मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

मुंगेली : जिले में ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है, जहां अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए जांच के आदेश

दरअसल, मामला एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत से जुड़ा है. शनिवार को लोरमी के सरकारी अस्पताल में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग रमेश वैष्णव की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई, क्योंकि उसे न तो समय पर इलाज मिल सका और न ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके भोजन की व्यवस्था की गई.

बुजुर्ग की मौत के बाद उसके शव को घंटों बरामदे में खुले में जमीन पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था. अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही और संवेदनहीनता के मुद्दे को ETV भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी की गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस तरह के कृत्य को अमानवीय बताते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

वहीं मामले में पूर्व विधायक तोखन साहू ने मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

Intro:मुंगेली: जिले में ईटीवी भारत की खबर ने एक बार फिर अपना बड़ा असर दिखाया है. मामला एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत से जुड़ा है. शनिवार को लोरमी के सरकारी अस्पताल में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग रमेश वैष्णव की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई क्योंकि उसे ना तो समय पर इलाज मिल सका और ना ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके भोजन की व्यवस्था ही की गई. इन सबके अलावा बुजुर्ग की मौत होने के बाद उसके शव को घंटों बरामदे में खुले में जमीन पर लावारिस हालत में रख दिया गया. पूरे मामले की शिकायत आज जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की गई.लोरमीअस्पताल प्रबंधन की शिकायत कांग्रेसी नेताओं के अलावा पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने भी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस तरह के कृत्य को मानवीय बताते हुए पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।


Body:लावारिस हालत में पड़ा रहा शव
बुजुर्ग की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को कुछ इस तरह से भी समझा जा सकता है कि मृतक बुजुर्ग के शव को जमीन पर यूं ही घंटों छोड़ दिया गया.इस दौरान शव अस्पताल परिसर में लावारिस हालत में काफी देर तक पड़ा रहा।

कांग्रेसियों ने भी की शिकायत
बुजुर्ग की मौत से नाराज लोरमी इलाके के कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर लापरवाह अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की इस दौरान कांग्रेसियों ने मोबाइल पर स्वास्थ्य मंत्री को ख़बर का वीडियो भी दिखाएं जिसमें बुजुर्ग का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ दिख रहा है।

घटनाक्रम को सुनकर असहज हुए मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की छवि बेहद संवेदनशील मंत्री के तौर पर है. यही वजह है कि बीते दिनों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में गर्मी में बेहाल मरीजों की खबर को सुनकर उन्होंने अपने निजी पैसों से एयर कंडीशनर उपलब्ध कराया था. विभाग के इतने संवेदनशील मंत्री को अपने मातहत अधिकारियों के इस तरह से असंवेदनशील रवैय्ये की बात सुनकर वह बेहद हैरानी हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपना दुख भी प्रकट किया और सख्ती के साथ यह बात कहना भी नहीं भूले कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


Conclusion:पूर्व विधायक ने सौंपा ज्ञापन
लोरमी में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के मामले को लेकर इलाके के पूर्व विधायक तोखन साहू ने मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की. मंत्री से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे पूर्व विधायक तोखन साहू को देखकर मंत्री उन्हें एक कमरे में ले गए जहां पर विधायक तोखन साहू ने अपना ज्ञापन सौंपा.इस दौरान मंत्री ने भाजपा नेताओं से 15 मिनट गंभीर चर्चा की. सौंपे गए ज्ञापन में तोखन साहू ने घटना पर दुख जताते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं विधायक के साथ ज्ञापन सौंपने वालों में लोरमी बीजेपी मंडल के अध्यक्ष रामावतार राजपूत,महामंत्री विश्वास दुबे,दिनेश साहू,प्रदीप।मिश्रा,शैलेन्द्र जायसवाल,रोहित साहू आदि उपस्थित रहे।

बाइट-1-टीएस सिंहदेव (स्वास्थ्य मंत्री छग)
बाइट-2-तोखन साहू (पूर्व विधायक लोरमी)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Jul 7, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.