ETV Bharat / state

Illegal paddy seized लोरमी में धान खरीदी के आखिरी दिन अवैध धान जब्त

लोरमी में धान खरीदी के अंतिम दिन अवैध तरीके से धान परिवहन करते और घर में भंडारण करके रखे हुए अवैध धान को जब्त किया गया है.इस कार्रवाई को लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल ने अपनी टीम के साथ किया है.बताया जा रहा है कि करीब 850 क्विंटल धान की कीमत 18 लाख से अधिक है.paddy purchase in lormi

Illegal paddy seized
लोरमी में धान खरीदी के आखिरी दिन अवैध धान जब्त
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:18 PM IST

लोरमी में धान खरीदी के आखिरी दिन अवैध धान जब्त

मुंगेली : लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने डोंगरिया गांव में बिचौलियों के घर से 850 क्विंटल धान जब्त किया है.जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख से अधिक है.वहीं टीम ने धान से भरे हुए दो पिकअप वाहन को भी जब्त किया है.आपको बता दें कि ये धान अवैध तरीके से खपाने के लिए स्टोर करके रखा गया था.लेकिन धान को खपाने से पहले ही प्रशासन तक इसकी सूचना पहुंच गई. इसके बाद एसडीएम ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रुप से भंडार किए गए धान को जब्त कर लिया है.

मुखबिर की सूचना पर एसडीएम की कार्रवाई:लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली कि डोंगरिया इलाके से बड़े पैमाने पर अवैध धान को खरीदी केंद्रों में खपाने की कोशिश की जा रही है. जिस पर एसडीएम ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए डोंगरिया निवासी नरेश जायसवाल के घर में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध तरीके से भंडारण कर रखे गए धान को जब्त किया. वहीं इस दौरान गांव के ही लेखराम जायसवाल के एक पिकअप वाहन जो अवैध धान से लोड था उसे भी जब्त किया. लाखों के धान जब्त होने से बिचौलियों के बीच खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें- मुंगेली में वनवासियों को मिली बड़ी सौगात

क्षमता से अधिक धान जब्त :मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरिया निवासी नरेश जायसवाल धान का बड़ा बिचौलिया है.जिसके पास सिर्फ 10 क्विंटल क्षमता में धान रखने के जमीनी दस्तावेज मौजूद है.ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर धान मिलने से प्रशासन भी हैरान है.आज छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का अंतिम दिन है ऐसे में बिचौलिए आज अपने खरीदकर रखे हुए धान को सरकारी खरीदी केंद्रों में खपाने के लिए सक्रिय हैं.

लोरमी में धान खरीदी के आखिरी दिन अवैध धान जब्त

मुंगेली : लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने डोंगरिया गांव में बिचौलियों के घर से 850 क्विंटल धान जब्त किया है.जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख से अधिक है.वहीं टीम ने धान से भरे हुए दो पिकअप वाहन को भी जब्त किया है.आपको बता दें कि ये धान अवैध तरीके से खपाने के लिए स्टोर करके रखा गया था.लेकिन धान को खपाने से पहले ही प्रशासन तक इसकी सूचना पहुंच गई. इसके बाद एसडीएम ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रुप से भंडार किए गए धान को जब्त कर लिया है.

मुखबिर की सूचना पर एसडीएम की कार्रवाई:लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली कि डोंगरिया इलाके से बड़े पैमाने पर अवैध धान को खरीदी केंद्रों में खपाने की कोशिश की जा रही है. जिस पर एसडीएम ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए डोंगरिया निवासी नरेश जायसवाल के घर में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध तरीके से भंडारण कर रखे गए धान को जब्त किया. वहीं इस दौरान गांव के ही लेखराम जायसवाल के एक पिकअप वाहन जो अवैध धान से लोड था उसे भी जब्त किया. लाखों के धान जब्त होने से बिचौलियों के बीच खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें- मुंगेली में वनवासियों को मिली बड़ी सौगात

क्षमता से अधिक धान जब्त :मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरिया निवासी नरेश जायसवाल धान का बड़ा बिचौलिया है.जिसके पास सिर्फ 10 क्विंटल क्षमता में धान रखने के जमीनी दस्तावेज मौजूद है.ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर धान मिलने से प्रशासन भी हैरान है.आज छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का अंतिम दिन है ऐसे में बिचौलिए आज अपने खरीदकर रखे हुए धान को सरकारी खरीदी केंद्रों में खपाने के लिए सक्रिय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.