ETV Bharat / state

छोटा सा शक और हो गया परिवार तबाह - Killer husband arrested in Mungeli

मुंगेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने पत्नी पर टंगिया से वार करके उसे मौत की नींद सुला (Husband kills wife in Mungeli) दिया.

Husband kills wife in Mungeli
मुंगेली में पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:36 PM IST

मुंगेली : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां पर चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार (Husband kills wife in Mungeli) दिया. घटना के बाद आरोपी पति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

कहां हुई हत्या : तराई गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. जिसके बाद से गांव में सनसनी फैल गया. जरहगांव थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत ठकुरीकापा गांव (Murder in village panchayat Thakurikapa village) के आश्रित गांव तराई गांव में कुछ दिन पहले पति भोला यादव और पत्नी जानकी यादव के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ था.जिसने आज खूनी रूप ले लिया.

क्यों की हत्या : पति भोला यादव अपनी पत्नी जानकी यादव पर किसी व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का शक करता (Mungeli crime news) था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आये दिन झगड़ा हुआ करता था, आज बात इतनी बढ़ी कि आरोपी पति भोला यादव ने आवेश में आकर अपनी पत्नी जानकी यादव पर टंगिया और बसूला से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही जानकी की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- मुंगेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर थाने में किया सरेंडर

कोटवार ने दी सूचना : वही ग्राम कोटवार की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच में जुट गई है. जरहागांव पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया (Killer husband arrested in Mungeli) है. वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया है.

मुंगेली : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां पर चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार (Husband kills wife in Mungeli) दिया. घटना के बाद आरोपी पति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

कहां हुई हत्या : तराई गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. जिसके बाद से गांव में सनसनी फैल गया. जरहगांव थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत ठकुरीकापा गांव (Murder in village panchayat Thakurikapa village) के आश्रित गांव तराई गांव में कुछ दिन पहले पति भोला यादव और पत्नी जानकी यादव के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ था.जिसने आज खूनी रूप ले लिया.

क्यों की हत्या : पति भोला यादव अपनी पत्नी जानकी यादव पर किसी व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का शक करता (Mungeli crime news) था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आये दिन झगड़ा हुआ करता था, आज बात इतनी बढ़ी कि आरोपी पति भोला यादव ने आवेश में आकर अपनी पत्नी जानकी यादव पर टंगिया और बसूला से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही जानकी की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- मुंगेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर थाने में किया सरेंडर

कोटवार ने दी सूचना : वही ग्राम कोटवार की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच में जुट गई है. जरहागांव पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया (Killer husband arrested in Mungeli) है. वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.