मुंगेली: भाजपा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम 'हमें भी गिरफ्तार करो' के तहत भाजपा नेताओं ने जिले के सभी थानों के सामने धरना प्रदर्शन किया. टूलकिट मामले पर सोमवार को जिले के सभी थाना और पुलिस चौकी के सामने भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर मामले पर राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की.
लोरमी में पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधायक तोखन साहू ने थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बीजेपी संगठन के चार अन्य पदाधिकारी भी धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे. भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करीब 2 घंटे तक थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे.
तोखन साहू ने लगाए आरोप
इस दौरान तोखन साहू ने प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार को दमनकारी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार को और कोरोना के इलाज को बाधित करने की दृष्टि से टूलकिट बनाकर उसे रोकने का प्रयास किया था. इस टूलकिट का भांडाफोड़ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. जब से इस टूलकिट का भंडाफोड़ हुआ है तब से कांग्रेस बौखला गई है और दमनात्मक कार्रवाई कर रही है.
बीजेपी नेता रहे मौजूद
भजपा जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सलूजा, बीजेपी नेता विनय साहू, रवि शर्मा और विश्वास दुबे भी धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे. टूलकिट मामले को लेकर प्रदेशभर में भाजपा ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए जाने को लेकर विरोध जताया है.