गर्मी के शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. ये आग टाइगर रिजर्व के गाभीघाट के जंगलों में लगी हुई है. इस आग से जंगल को खासा नुकसान पहुंचा है. जंगलों की सुरक्षा फॉरेस्ट गार्ड के भरोसे है.
वहीं घटना की जानकारी के बाद भी प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. सूचना के घंटों बाद भी एटीआर प्रशासन की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने से आग जंगल में बढ़ता गया. वहीं इस मामले में जब एटीआर के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो कोई भी अफसर कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ.