ETV Bharat / state

प्रदेश में कई जगह बदला मौसम का मिजाज, मुंगेली, कवर्धा में बारिश

FANI का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. छत्तीसगढ़ के मुंगेली, तखतपुर, कवर्धा, बिलासपुर में हवा के साथ बारिश हुई.

मुंगेली, कवर्धा में बारिश
author img

By

Published : May 4, 2019, 8:24 PM IST

रायपुर/मुंगेली : प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम बदला है. FANI का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. छत्तीसगढ़ के मुंगेली, तखतपुर, कवर्धा, बिलासपुर में हवा के साथ बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

मुंगेली, कवर्धा में बारिश

शनिवार फिर दोपहर होते ही तेज आंधी तूफान चलने लगी जिसके कुछ घंटों बाद जमकर बारिश भी हुई. लगातार दूसरे दिन चक्रवाती तूफान के आने और बारिश से इलाके का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और तूफान की वजह से कुछ कच्चे मकान को भी नुकसान पहुंचा हैं.

आंधी-तूफान के चलते इलाके की विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. लगभग 200 से अधिक गांव में शनिवार एक बार फिर से दूसरे दिन ब्लैकआउट हो गया है.

गर्मी से राहत
बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, वहीं इलाके के लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. बीते दिनों मुंगेली जिले का तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि आज घटकर 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

किसानों को नुकसान
तेज आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ा कर रख दी है. जिन किसानों ने रबी फसल के लिए गेहूं के अलावा दलहन तिलहन का फसल लिया था. उन्हें अब अपनी तैयार फसलों के नुकसान होने का डर सता रहा है. वहीं आम और कटहल के फसल पर भी खासा नुकसान देखा जा रहा है.

रायपुर/मुंगेली : प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम बदला है. FANI का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. छत्तीसगढ़ के मुंगेली, तखतपुर, कवर्धा, बिलासपुर में हवा के साथ बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

मुंगेली, कवर्धा में बारिश

शनिवार फिर दोपहर होते ही तेज आंधी तूफान चलने लगी जिसके कुछ घंटों बाद जमकर बारिश भी हुई. लगातार दूसरे दिन चक्रवाती तूफान के आने और बारिश से इलाके का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और तूफान की वजह से कुछ कच्चे मकान को भी नुकसान पहुंचा हैं.

आंधी-तूफान के चलते इलाके की विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. लगभग 200 से अधिक गांव में शनिवार एक बार फिर से दूसरे दिन ब्लैकआउट हो गया है.

गर्मी से राहत
बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, वहीं इलाके के लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. बीते दिनों मुंगेली जिले का तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि आज घटकर 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

किसानों को नुकसान
तेज आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ा कर रख दी है. जिन किसानों ने रबी फसल के लिए गेहूं के अलावा दलहन तिलहन का फसल लिया था. उन्हें अब अपनी तैयार फसलों के नुकसान होने का डर सता रहा है. वहीं आम और कटहल के फसल पर भी खासा नुकसान देखा जा रहा है.

Intro:फेनी तूफ़ान का दिखा दूसरे दिन भी असर,मुंगेली जिले में तेज़-आंधी तूफान के बाद हुई जमकर बारिश


Body:मुंगेली- समुद्री चक्रवाती तूफान का असर दूसरे दिन भी जारी रहा छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आज फिर दोपहर होते ही तेज आंधी तूफान चलने लगी जिसके कुछ घण्टों बाद जमकर बारिश भी शुरू हो गई। लगातार दूसरे दिन चक्रवाती तूफान के आने और बारिश से इलाके का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर जहां पेड़ गिर गए हैं वहीं तूफान के चलते कुछ कच्चे मकानों के भी नुकसान होने की खबर मिल रही है। हालांकि प्रशासन ने फेनी चक्रवात को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं आंधी तूफान के चलते इलाके की विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। लगभग 200 से अधिक गांव में आज एक बार फिर से दूसरे दिन ब्लैकआउट हो गया है।
गर्मी से राहत
फेनी तूफान के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। वहीं इलाके के लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है बीते दिनों मुंगेली जिले का तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि आज घटकर 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
किसानों को नुकसान
तेज आंधी तूफान से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ा कर रख दी है जिन किसानों ने रबी फसल के लिए गेहूं के अलावा दलहन तिलहन का फसल लिया था। उन्हें अब अपनी तैयार फसलों के नुकसान होने का डर सता रहा है। वहीं आम और कटहल के फसल पर भी खासा नुकसान देखा जा रहा है।


Conclusion:रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.