मुंगेली: अनाज व्यापारी धीगड़मल जैन की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस को CCTV फुटेज से अहम सुराग लगे, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि धीगड़मल उसे घर के बाहर नशा करने से रोकता था और इसकी बात को लेकर उनके बीच विवाद होता था. बुधवार की रात भी धीगड़मल ने बदमाशों को नशा करने से रोका और इसी दौरान तीनों बदमाशों ने मिलकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दो आरोपी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी घर से कपड़े बदल कर फिर घटना स्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर छूटे आरोपी के मोबाइल के आधार पर उसे धर दबोचा.
आंख में मिर्ची पाउडर छिड़ककर मारे थे चाकू
एसपी सीडी टंडन ने बताया कि CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान होने पर आरोपी रघुवीर उर्फ रघु निषाद को पकड़कर पूछताछ की गई. इस दौरान उसने गुनाह कबूल कर लिया.
पढ़ें: मुंगेली: तेंदुए का शिकार करने के शक में तीन गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मिला हथियार
एक आरोपी लोरमी निवासी
सूत्रों के मुताबिक मामले के दूसरे आरोपी कुबेर सारथी कुबेर सारथी को लोरमी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.