मुंगेली: जिले के लोरमी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद कर मिसाल पेश की है. जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में कई गरीब और मजदूर परिवारों के सामने पेट भरने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. रोज कमाने वालों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, गरीब-मजदूरों की इसी परेशानी को दूर करने मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत के पार्षद संकटमोचक बन कर उभरे हैं.
नगर पंचायत के सभी दलों के पार्षदों ने दलगत राजनीति छोड़कर सामूहिक प्रयास से गरीबों को राशन उपलब्ध कराया.पार्षदों ने दानदाताओं से लगभग ढाई लाख रुपए की सहयोग राशि जुटाई और इस राशि से 700 परिवारों के घर राशन पहुंचाया. सभी 15 वार्डों के पार्षदों ने मिलजुलकर मानवता की मिसाल पेश करते हुए मुश्किल समय में न सिर्फ गरीब और असहाय लोगों की परेशानियों को समझा बल्कि उनकी मदद के लिए दिनरात भी एक कर दिया.
700 परिवारों तक पहुंचा राशन
लोरमी नगर पंचायत के पार्षदों ने नगर के सभी लोगों से सहयोग राशि इकट्ठी की और लगभग ढाई लाख रुपयों का राशन मंगाकर 700 परिवारों तक राशन पहुंचाया. लगभग 15 दिनों के राशन के पैकेट तैयार किए गए, जिसमें रोजमर्रा की जरूरत का सभी सामान रखा गया. इन राशन के पैकेट्स को संबंधित वार्डों के पार्षदों ने लोगों में बांटा.
दल का नहीं दिल का रिश्ता
लोरमी नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के पार्षदों ने अपने इस खास प्रयास से न सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि उन्हें ये भी मैसेज दिया कि उनका आमजनों से दल का नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है.