मुंगेली: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों आरक्षण को लेकर किए गए बंद के दौरान मुंगेली जिला पंचायत की सभापति जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से सवर्ण समाज बेहद नाराज है. जिसे लेकर शनिवार को सवर्ण समाज ने लोरमी थाने में जागेश्वरी वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
दरअसल, बीते 13 नवंबर को जागेश्वरी वर्मा ने आरक्षण को लेकर बुलाए बंद के दौरान पथरिया इलाके में एक सभा को संबोधित किया था. जिसमें जागेश्वरी नें सवर्ण समाज और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. विवादित भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरे जिलेभर में सवर्ण समाज आंदोलन की तैयारी में है.
प्रदेश हाईकमान तक पहुंची शिकायत
मामले को लेकर कांग्रेसी नेत्री के खिलाफ जिले में भी कांग्रेस पार्टी के भीतर मौजूद सवर्ण समाज के नेता लामबंद होने लगे हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीसीसी चीफ मोहन मरकाम तक मामले की शिकायत पहुंच गई है, इस मामले में प्रदेश हाईकमान कभी भी कांग्रेस नेत्री को तलब कर सकते हैं.
प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन की चेतवानी
वहीं सवर्ण समाज के लोगों ने AICC की अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पत्र लिखकर कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी घनश्याम वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा जागेश्वरी के खिलाफ थाने में भी शिकायत पहुंच गई है. सवर्ण समाज ने चेतावनी दी है कि, अगर 15 दिनों के भीतर जागेश्वरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा.