ETV Bharat / state

नान घोटाले को लेकर उबाल, कांग्रेस ने फूंका रमन और जोगी के पुतले

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 6:41 PM IST

रविवार को कांग्रेसियों ने जिले में नान घोटाला और अंतागढ़ टेपकांड मामले में विरोध प्रदर्शन कर चौक में पुतला जलाया.

कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

मुंगेली: नान घोटाला और अंतागढ़ टेपकांड मामले को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को मुंगेली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी समेत पूर्व खाद्यमंत्री पून्नूलाल मोहले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके पुतले फूंके.

मुंगेली के पड़ावपारा में कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रमन सिंह और अजीत जोगी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड के बाद अब नान घोटाले में भी घिरे रमन सिंह

जानिए क्या है यह पूरा मामला
⦁ भट्ट ने शपथ पत्र में कहा है कि वर्ष 2013 में पूर्व सीएम रमन सिंह और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के दबाव के कारण 21 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे. इससे सरकार को हर साल करीब 3 हजार करोड़ का नुकसान हुआ.
⦁ वहीं अंतागढ़ टेपकांड मामले में भी मंतूराम पवार नें कोर्ट में धारा 164 में शपथ पत्र दाखिल कर अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमित जोगी द्वारा साढ़े सात करोड़ रुपये के लेन-देन की बात कही थी.

मुंगेली: नान घोटाला और अंतागढ़ टेपकांड मामले को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को मुंगेली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी समेत पूर्व खाद्यमंत्री पून्नूलाल मोहले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके पुतले फूंके.

मुंगेली के पड़ावपारा में कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रमन सिंह और अजीत जोगी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड के बाद अब नान घोटाले में भी घिरे रमन सिंह

जानिए क्या है यह पूरा मामला
⦁ भट्ट ने शपथ पत्र में कहा है कि वर्ष 2013 में पूर्व सीएम रमन सिंह और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के दबाव के कारण 21 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे. इससे सरकार को हर साल करीब 3 हजार करोड़ का नुकसान हुआ.
⦁ वहीं अंतागढ़ टेपकांड मामले में भी मंतूराम पवार नें कोर्ट में धारा 164 में शपथ पत्र दाखिल कर अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमित जोगी द्वारा साढ़े सात करोड़ रुपये के लेन-देन की बात कही थी.

Intro:मुंगेली- नान घोटाला और अंतागढ़ टेपकांड मामले को लेकर पूरे प्रदेशभर में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज मुंगेली जिले में कांग्रेसियों नें दो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,अजीत जोगी समेत पूर्व खाद्यमंत्री पून्नूलाल मोहले का पुतला दहन किया। मुंगेली के पड़ाव पारा में कांग्रेसियों नें बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रमन सिंह और अजीत जोगी के खिलाफ नारेबाजी भी की।Body:गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व महाप्रबंधक शिवशंकर भट्ट ने कोर्ट में धारा 164 के तहत शपथ पत्र दाखिल किया. जिसमें भट्ट ने शपथ पत्र में दावा किया है कि बीजेपी ने घोटाले की रकम से ही वर्ष 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस घोटाले के प्रमुख सूत्रधार तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह थे. भट्ट ने शपथ पत्र में कहा है कि वर्ष 2013 में पूर्व सीएम रमन सिंह और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के दबाव के कारण 21 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे. इससे सरकार को हर साल करीब 3 हजार करोड़ का नुकसान हुआ. बता दें कि भट्ट ने शुक्रवार को अदालत में 5 पेज का नोटरी शपथ पत्र दिया है.वहीं अंतागढ़ टेपकांड मामले में भी मंतुराम पवार नें कोर्ट में धारा 164 में शपथ पत्र दाखिल कर अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अजीत जोगी,पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमित जोगी के द्वारा साढ़े सात करोड़ रुपये के लेनदेन की बात कही है।
Conclusion:लोरमी में भी पुतला दहन
कांग्रेसियों ने लोरमी ब्लाक में भी पुतला दहन किया।इस दौरान कांग्रेसियों ने लोरमी के पुराना बस स्टैंड में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,अजित जोगी और पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

बाइट-1-आत्मा सिंह क्षत्रिय (जिलाध्यक्ष,कांग्रेस, मुंगेली)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.