मुंगेली: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय लगातार नक्सली वारदातों पर एक्टिव है. सीएम ने रविवार को सुकमा नक्सली हमले को लेकर आला अधिकारियों की बैठक की ली थी. डीजीपी अशोक जुनेजा को नक्सलियों के खिलाफ सख्त ऑपरेशन के लिए निर्देश दिया था. उसके बाद आज मुंगेली में सीएम ने नक्सलियों को दो टूक चेतावनी जारी की है. सीएम ने कहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ पहले भी बीजेपी सरकार ने मजबूती से लड़ाई लड़ी थी. एक बार फिर हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है नक्सलियों पर सख्त एक्शन होगा.
सीएम साय ने दी नक्सलियों को चेतावनी: सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सलियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि" छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है.नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
"जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है. नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है. जिसके चलते माओवादी कायराना हरकत कर रहे हैं. मैं प्रदेश की जनता को आश्वास्त करता हूं कि, जैसे पहले 15 वर्षों में हम नक्सलियों से लड़ाई लड़ी है. इस बार डबल इंजन की सरकार है. उससे भी ज्यादा मजबूती के साथ आने वाले समय में नक्सलियों से लड़ाई लड़ेंगे": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
लाल आतंक के खिलाफ आर पार के मूड में साय सरकार: सीएम विष्णुदेव साय के इस बयान से ये बात साफ है कि नक्सलियों को लेकर नई सरकार आर पार के मूड में है. रविवार को भी सीएम ने हालिया नक्सली हमले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी. उसके बाद उन्होंने डीजीपी को सख्त लहजे में लाल आतंक के खिलाफ एक्शन में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. सीएम ने सूबे के डीजीपी को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की खुद मॉनिटरिंग करने को कहा था. एक बार फिर सीएम ने नक्सलियों को खुले तौर पर चेतावनी जारी की है.