मुंगेली: मुंगेली: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने लोरमी पहुंचे. इस दौरान धर्मजीत की वापसी को लेकर पूछे गएn सवाल पर महंत ने कहा कि "धर्मजीत सिंह लोरमी विधायक एक कद्दावर नेता हैं. उनके लिए सबके दरवाजे खुले हुए हैं." महंत ने कहा कि "हम लोग चाहेंगे कि हमारे साथ रहे, जिसके लिए मैं अभी भी पहल कर रहा हूं." महंत ने इस दौरान ये भी कहा कि "जहां चाहे वहां रह सकते हैं धर्मजीत सिंह. मगर हमारे साथ रहेंगे, करीब और दिल में रहेंगे."
महंत संग दिखे धर्मजीत: जिस वक्त महंत ने यह बयान दिया, उनके पास ही धर्मजीत सिंह बैठे हुए थे. इस दौरान पत्रकार वार्ता में बयान देते वक्त दोनों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट यह साफ इशारा कर रही थी कि धर्मजीत के राजनीतिक भविष्य को लेकर चुनाव पूर्व कुछ समीकरण तैयार हो रहे है. महंत का यह बयान कहीं ना कहीं इस समीकरण की ओर इशारा करता दिखाई पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: साइकिल चलाकर नशामुक्ति का संदेश दे रहे मुंगेली के संतोष पहुंचे मनेंद्रगढ़
जेसीसीजे ने किया था निष्कासित: 2018 के चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के चुनाव चिन्ह पर धर्मजीत सिंह लोरमी से निर्वाचित हुए थे. लेकिन कुछ माह पहले ही उन्हें उनकी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के कभी कांग्रेस में, तो कभी भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का धर्मजीत सिंह को लेकर लोरमी में दिया बयान कहीं ना कहीं एक नई राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा कर रहा है. देखना होगा कि आने वाले समय में धर्मजीत सिंह किस पार्टी में शामिल होते हैं.