ETV Bharat / state

लोरमीः लगातार 3 दिन घटी चोरी-झपटमारी की घटनाएं, लोगों ने की थाना प्रभारी के तबादले की मांग

लोरमी में लगातार चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान होकर नाराज नगरवासियों ने थाने का घेराव किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा किया.

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 11:55 AM IST

लोरमी थाने का घेराव

मुंगेलीः लोरमी इलाके में अपराधियों के हौसला बुलंद हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोरमी थाना परिसर से महज 10 फीट की दूरी पर खुलेआम अपराधी चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में अब तक नाकाम है.

लोरमी थाने का घेराव

नगरवासियों ने लगातार चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान होकर लोरमी थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है.

बुजुर्ग महिला की चेन स्नेचिंग
दरअसल, नगर में थाना परिसर के पास भागवत कथा आयोजन किया गया है. शनिवार शाम 70 वर्षीय नर्मदा बेन सापरिया भागवत कथा सुनने के लिए गई हुई थी. जहां से वापस लौटते वक्त अज्ञात लोग उनके गले से सोने की चेन छीन मौके से फरार हो गए. इस घटना में बुजुर्ग महिला को हल्की चोटें भी आई हैं. पीड़िता के परिवार ने मामले की रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज करा दी है.

तीन दिन के भीतर तीसरी घटना
भागवत कथा सुनने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसका फायदा उठाकर अपराधी चेन स्नेचिंग और चोरी जैसे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नगरवासियों के मुताबिक तीन दिन के भीतर यह तीसरी घटना है. हालांकि पीड़ितों ने पहले के दो घटनाओं की शिकायत थाने में नहीं की है.

पढ़ेः-शासकीय अस्पताल में कलेक्टर का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पुलिस के खिलाफ आक्रोश
बीते कुछ महीनों से लोरमी इलाके में लगातार चोरी की वारदातें और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. नगरवासियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है, जिसकी वजह से देर शाम आक्रोशित नगरवासियों ने सर्वदलीय मंच के बैनर तले थाना का घेराव किया और पांच दिन के भीतर लोरमी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.

मुंगेलीः लोरमी इलाके में अपराधियों के हौसला बुलंद हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोरमी थाना परिसर से महज 10 फीट की दूरी पर खुलेआम अपराधी चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में अब तक नाकाम है.

लोरमी थाने का घेराव

नगरवासियों ने लगातार चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान होकर लोरमी थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है.

बुजुर्ग महिला की चेन स्नेचिंग
दरअसल, नगर में थाना परिसर के पास भागवत कथा आयोजन किया गया है. शनिवार शाम 70 वर्षीय नर्मदा बेन सापरिया भागवत कथा सुनने के लिए गई हुई थी. जहां से वापस लौटते वक्त अज्ञात लोग उनके गले से सोने की चेन छीन मौके से फरार हो गए. इस घटना में बुजुर्ग महिला को हल्की चोटें भी आई हैं. पीड़िता के परिवार ने मामले की रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज करा दी है.

तीन दिन के भीतर तीसरी घटना
भागवत कथा सुनने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसका फायदा उठाकर अपराधी चेन स्नेचिंग और चोरी जैसे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नगरवासियों के मुताबिक तीन दिन के भीतर यह तीसरी घटना है. हालांकि पीड़ितों ने पहले के दो घटनाओं की शिकायत थाने में नहीं की है.

पढ़ेः-शासकीय अस्पताल में कलेक्टर का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पुलिस के खिलाफ आक्रोश
बीते कुछ महीनों से लोरमी इलाके में लगातार चोरी की वारदातें और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. नगरवासियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है, जिसकी वजह से देर शाम आक्रोशित नगरवासियों ने सर्वदलीय मंच के बैनर तले थाना का घेराव किया और पांच दिन के भीतर लोरमी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.

Intro:मुंगेली- लोरमी इलाके में एक के बाद एक होती चोरी और चैन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान होकर नगरवासियों ने थाने का घेराव कर दिया.नाराज लोगों ने लोरमी थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।Body:मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में अपराधियों के हौसले किस तरह बढ़े हुए हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोरमी थाना परिसर से महज 10 फीट की दूरी पर खुलेआम अपराधी चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है। शनिवार की शाम को नगर में रहने वाली नर्मदा बेन सापरिया नाम की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला भागवत कथा सुनने के लिए गई हुई थी. जहां से वापस लौटते वक्त अज्ञात आरोपियों ने महिला के गले में पहने सोने की चेन को छीन कर मौके से फरार हो गए. इस घटना में बुजुर्ग महिला को हल्की चोटें भी आयी उसके बाद पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज करा दी।
3 दिन के भीतर तीसरी घटना
इन दिनों लोरमी थाना परिसर के समीप भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं इसी का फायदा उठाकर अध्यापकों के द्वारा एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिवस के भीतर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है हालांकि पूर्व की दो वारदातों में पृथ्वी के द्वारा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।Conclusion:पुलिस के खिलाफ आक्रोश
बीते कुछ महीनों के भीतर लोरमी इलाके में लगातार चोरी की वारदातें और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी है. जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है. इसी बात से नाराज होकर देर रात भारी संख्या में लोगों ने लोरमी थाने का घेराव कर दिया। सर्वदलीय मंच के बैनर तले हुए इस घेराव के बाद नगर वासियों ने एक ज्ञापन एसडीओपी को सौंपा। जिसमें लोरमी थाना प्रभारी को पांच दिवस के भीतर हटाने की मांग की गई।
बाइट-1-मुकेश सापरिया(पीड़िता का बेटा),,(चेक शर्ट)
बाइट-2-गुरमीत सलूजा(भाजपा,जिला उपाध्यक्ष),,(ग्रे टीशर्ट)
बाइट-3-कादिर खान (एसडीओपी,लोरमी),,(कुर्सी में बैठे हुए)
रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Sep 22, 2019, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.