मुंगेलीः ओबीसी आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत किए जाने की मांग पर छत्तीसगढ़ आरक्षण मंच ने बुधवार को प्रदेश में बंद का आह्वान किया. इस बंद का मुंगेली जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद के मद्देनजर सुबह दुकाने बंद रही. लेकिन समय बीतने के साथ साथ बाद में दुकानें खुलने लगी.
ओबीसी के इस बंद को एसटी और एससी वर्ग ने भी अपना समर्थन दिया है. जिले में बंद को लेकर एक दिन पहले व्यापारियों से समर्थन मांगा गया था. बंद के दौरान कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों और व्यापारियों के बीच झड़प भी हुई.
पूरे प्रदेश में बंद का आह्वाहन
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी नौकरी और सेवाओं में ओबीसी के आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 13 से 27 फीसदी कर दिया था. लेकिन सवर्ण वर्ग ने राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया. इस स्टे के खिलाफ ही छत्तीसगढ़ आरक्षण मंच ने बंद बुलाया था. बंद के दौरान जिले में लोरमी, पथरिया, और सरगांव में दुकानें बंद कराई.
पढ़ेंः-OBC आरक्षण के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद, कई संगठन होंगे शामिल
पुलिस बल मुस्तैद
प्रदेश में बंद को देखते हुए पुलिस लगातार आंदोलनकारियों पर नजर रखी हुई है. जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा जिला मुख्यालय के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान भी तैनात हैं.