मुंगेली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की नतीजे जारी कर दिए हैं. 10वीं और 12वीं के नतीजे एकसाथ जारी किए गए. 12वीं में मुंगेली के रहने वाले योगेंद्र वर्मा ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वे कलेक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं.
योगेंद्र ने कहा कि उन्होंने टीवी पर अपना नाम देखा और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. योगेंद्र ने कहा कि वो फोकस होकर पढ़ाई करते थे. वे आईएएस अफसर बनना चाहते हैं. यही लक्ष्य उनका 10वीं में भी था. वे अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने माता-पिता, भाई और गुरुओं को सफलता का श्रेय दिया है.
97.40% अंक आए
योगेंद्र लोरमी के महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं. योगेंद्र वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. योगेंद्र ने 97.40% अंक हासिल किया है. योगेंद्र बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे.
दसवीं में पांचवें स्थान पर रहा
दसवीं के परीक्षा में योगेंद्र ने पूरे प्रदेश में पांचवें स्थान प्राप्त किया था. योगेंद्र ETV भारत से खास बातचीत में बताया है कि वह अपनी पढ़ाई नियमित तौर पर करते थे. हालांकि पढ़ाई को लेकर वक्त का कोई फिक्स टाइम नहीं होता था लेकिन जब भी पढ़ाई करते थे तो पूरी लगन और ध्यान देकर पढ़ाई करते थे.
खुशी से झूमे परिजन
योगेंद्र के पिता बंशीलाल वर्मा सरकारी शिक्षक हैं. योगेंद्र के पिता बताते हैं कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रहा है. बेटे की सफलता पर वे बेहद खुश दिखे.