मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी: दुर्ग संभाग की मोहला मानपुर विधानसभा में कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी ने फिर से एक बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी ने बीजेपी के संजीव साहा को कांटे की टक्कर के बीच करारी शिकश्त दी है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जीत हार का फैक्टर: मोहला मानपुर विधानसभा सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसका फायदा आदिवासी समाज के प्रत्याशियों को मिलता है. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण आदिवासी समाज की भूमिका भी चुनाव में निर्णायक होती है. लेकिन साहू और ओबीसी समाज के वोटर भी इस विधानसभा सीट को जीतने में भूमिका निभाते हैं. जातीय समीकरण होने के कारण जीत का अंतर इन्हीं से तय होता है. खासकर साहू समाज यहां गेमचेंजर की भूमिका निभाती हैं. इसलिए यहां सही जातीय समीकरण बिठाने वाला प्रत्याशी ही जीत दर्ज करता है.
मानपुर मोहला विधानसभा सीट का महत्व: पिछले तीन विधानसभा चुनाव से मोहला मानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां लगातार कांग्रेस प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं. वहीं भाजपा की बात की जाए, तो भाजपा पिछले 3 विधानसभा चुनावों से यहां वोटरों को साधने में नाकाम रही है. पार्टी की अंतर कलह और अन्य कारणों से भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई है. इस बार दोनों ही राजनीतिक पार्टियां इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. लेकिन भाजपा कहीं न कहीं कांग्रेस से पीछे रह जाती है. ऐसा ही इस बार भी देखा गया. कांग्रेस ने यहां फिर से जीत दर्ज की है.