मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद से ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बीच सबको 3 दिसंबर का इंतजार है. इस दिन को लेकर भी पहले से ही हर क्षेत्र में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
100 मीटर की दूरी तक की जाएगी बेरिकेडिंग: जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की है. बैठक के दौरान जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के साथ ही बेहतर संचालन के लिए प्रशासन ने तैयारियों की जानकारी दी. जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चैनपुर में की जाएगी. मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना में नियोजित अधिकारियों और राजनैतिक दलों को निर्धारित रास्ते से सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम में प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी तक बेरिकेडिंग की जाएगी.
मतगणना को लेकर लगाए जाएंगे 14-14 टेबल: बताया जा रहा है कि दोनों विधानसभा के मतगणना को लेकर 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. इसके अलावा 2-2 टेबल डाक मतपत्र और ईटीबीपीएस के लिए लगाए जाऐंगे. दोनों विधानसभा निर्वाचन के लिए मतगणना का काम संपन कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षक नियुक्त किए गये हैं.
मतगणना स्थल और मीडिया कक्ष की व्यवस्था का लिया जायजा: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थी और अभिकर्ताओं के साथ बैठक के बाद छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चैनपुर मनेन्द्रगढ़ मतगणना स्थल और मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया. मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी में मीडिया सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इसमें मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. मीडियाकर्मी 4-4 के समूह में एक बार में अन्दर आ-जा सकेंगे. इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सख्स: मतगणना केन्द्र और उसके आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मतगणना केन्द्र के 100 मीटर की परिधि का क्षेत्र पैदल जाया जा सकेगा. इसमें वाहन ले जाना निषेध रहेगा. सुरक्षा घेरे के बाहरी स्तर से ही सबको सघन चेकिंग से गुजरना होगा. डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी. साथ ही साथ परिचय पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री जैसे–मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, पेन, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटका, माचिस इत्यादि भी मतगणना स्थल पर वर्जित रहेगा.