मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नगर निगम चिरमिरी में महापौर निधि से मॉडल यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया था.यात्री प्रतीक्षालयों में कांग्रेस नेताओं की तस्वीर लगी थी.जिसमें महापौर, पूर्व विधायक समेत सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री समेत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की तस्वीरें थी.लेकिन सरकार बदलने के साथ ही महापौर की तस्वीर को छोड़कर बाकी फोटो को हटा लिया गया है.जबकि इन तस्वीरों में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की तस्वीर भी थी.जो अब भी लोकसभा की सांसद हैं.इसे लेकर अब सांसद के समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है.
सांसद की तस्वीर हटाने पर कार्यकर्ता नाराज : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो वर्तमान में अभी भी हमारे सांसद होने के बावजूद ज्योत्सना महंत के छायाचित्र को मॉडल यात्री प्रतीक्षालय से हटाया गया. जो अभी भी कांग्रेस पार्टी के ही सांसद हैं. कार्यकर्ता अब इसे अपने सांसद का घोर अपमान मानते हैं. कार्यकर्ताओं ने इस तरह का कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द गलती सुधारने को कहा है.यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
जनप्रतिनिधि तस्वीर हटाने पर कर रहे हैं निंदा : वहीं इस संबंध में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह का भी कहना है कि वर्तमान में हमारे सांसद ज्योत्सना महंत है. इस प्रकार का अगर कोई काम किया है तो सरासर गलत है इसकी घोर निंदा की जाती है. वहीं नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि जो यात्री प्रतीक्षालय बने हैं. उसका टेंडर 6 महीने पहले ही हुआ था. उसका काम आचार संहिता लगने से पहले ही हो चुका था. उस पर जो भी छायाचित्र लगाए गए हैं चुनाव से पहले लगाए गए थे. जो भी बीजेपी सरकार बनी है वह पोस्टर की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन जो हमारे सांसद की फोटो को हटाए हैं उसका मैं घोर निंदा करती हूं. क्योंकि अभी वह हमारी सांसद हैं. वर्तमान में उनका फोटो हटाकर उनका अपमान किया गया है.