ETV Bharat / state

कोरिया और एमसीबी जिले में धान खरीदी, बिचौलियों से बचने के लिए सिस्टम हुआ मजबूत - धान उपार्जन केंद्र

Paddy purchased in Koriya कोरिया और एमसीबी जिले में नई सरकार आने के बाद धान खरीदी में तेजी देखी जा रही है.अलग-अलग धान उपार्जन केंद्रों में अब किसानों की भीड़ बढ़ रही है.Paddy Procurement Center

Paddy purchased in Korea and MCB district
कोरिया और एमसीबी जिले में धान खरीदी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:56 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरिया और एमसीबी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नम्बर से शुरु हो गई है. जानकारी मुताबिक इस साल पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 282 है. जबकि उत्पादित धान रकबा लगभग 29 हजार 771 हेक्टेयर है. वहीं धान खरीदी के लिए 22 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इन उपार्जन केन्द्रों में अब तक 98 हजार 920 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है.


कहां कितनी हुई धान खरीदी ?: जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केंद्र गिरजापुर में 9092, चिरमी में 3591, बंजारीड़ांड में 898, छिन्दडांड में 3341, जामपारा में 5663, जिल्दा में 3173, रतनपुर में 259, झरनापारा में 3421, छिदिंया में 5922, तरगवां में 5058, धौराटिकरा में 3612, पटना में 18664, पोंडी में 8906, बडेकलुआ में 1547, बैमा में 5250, अकलासरई में 347, रजौली में 2331, सरभोका में 9548, सलबा में 3142, कटगोडी में 2674 तथा सोनहत में 2472 क्विंटल का धान खरीदी पंजीकृत किसानों से की गई है.

धान उपार्जन केंद्रों में बारिश से बचने के संसाधन : मौसम को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में धान को बारिश से बचाकर रखने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है. यदि बारिश की वजह से कोई किसान निर्धारित तिथि में धान नहीं ला पाता है तो उसका टोकन आगे के दिन के लिए फिर से काटा जाएगा. सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में तिरपाल, कैप कव्हर की व्यवस्था की गई है. खाद्य अधिकारियों एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित नमी वाले धान, मानक एवं गुणवत्ता युक्त धान की खरीदी के लिए निर्देशित किया गया है.

Paddy purchased in Koriya
बारिश से धान बचाने के लिए कैप कव्हर की व्यवस्था

धान खरीदी में धांधली रोकने के लिए सिस्टम मजबूत : कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का काम सही तरीके से चल रहा है. कुल 12 समीतियों के 24 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 13 हजार 121 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.सर्वाधिक धान की खरीदी जिले के केल्हारी में हुई है. सभी उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारियों एवं ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति की जा चुकी है. उपार्जन केन्द्रों में बायोमिट्रिक डिवाइस से धान खरीदी की जा रही है.

एक्शन में कवर्धा के बीजेपी विधायक विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ में होगा कानून का राज, भूपेश बघेल को दी ये नसीहत
जम्मू कश्मीर 370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, अरुण साव ने की पीएम मोदी और विष्णुदेव साय की तारीफ की
कोंडागांव में बच्चों की हथेली पर गर्म तेल डालने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरिया और एमसीबी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नम्बर से शुरु हो गई है. जानकारी मुताबिक इस साल पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 282 है. जबकि उत्पादित धान रकबा लगभग 29 हजार 771 हेक्टेयर है. वहीं धान खरीदी के लिए 22 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इन उपार्जन केन्द्रों में अब तक 98 हजार 920 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है.


कहां कितनी हुई धान खरीदी ?: जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केंद्र गिरजापुर में 9092, चिरमी में 3591, बंजारीड़ांड में 898, छिन्दडांड में 3341, जामपारा में 5663, जिल्दा में 3173, रतनपुर में 259, झरनापारा में 3421, छिदिंया में 5922, तरगवां में 5058, धौराटिकरा में 3612, पटना में 18664, पोंडी में 8906, बडेकलुआ में 1547, बैमा में 5250, अकलासरई में 347, रजौली में 2331, सरभोका में 9548, सलबा में 3142, कटगोडी में 2674 तथा सोनहत में 2472 क्विंटल का धान खरीदी पंजीकृत किसानों से की गई है.

धान उपार्जन केंद्रों में बारिश से बचने के संसाधन : मौसम को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में धान को बारिश से बचाकर रखने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है. यदि बारिश की वजह से कोई किसान निर्धारित तिथि में धान नहीं ला पाता है तो उसका टोकन आगे के दिन के लिए फिर से काटा जाएगा. सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में तिरपाल, कैप कव्हर की व्यवस्था की गई है. खाद्य अधिकारियों एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित नमी वाले धान, मानक एवं गुणवत्ता युक्त धान की खरीदी के लिए निर्देशित किया गया है.

Paddy purchased in Koriya
बारिश से धान बचाने के लिए कैप कव्हर की व्यवस्था

धान खरीदी में धांधली रोकने के लिए सिस्टम मजबूत : कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का काम सही तरीके से चल रहा है. कुल 12 समीतियों के 24 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 13 हजार 121 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.सर्वाधिक धान की खरीदी जिले के केल्हारी में हुई है. सभी उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारियों एवं ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति की जा चुकी है. उपार्जन केन्द्रों में बायोमिट्रिक डिवाइस से धान खरीदी की जा रही है.

एक्शन में कवर्धा के बीजेपी विधायक विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ में होगा कानून का राज, भूपेश बघेल को दी ये नसीहत
जम्मू कश्मीर 370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, अरुण साव ने की पीएम मोदी और विष्णुदेव साय की तारीफ की
कोंडागांव में बच्चों की हथेली पर गर्म तेल डालने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.