मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: महिला आरक्षण बिल गुरुवार को राज्यसभा में पास हो गया.इससे लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित रहेंगी. नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल के पास हो जाने के बाद हर क्षेत्र में महिलाएं इसे लेकर जश्न मना रही है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से शुक्रवार को भव्य रैली निकाली गई. सभी महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
महिलाओं में खुशी: जिला महिला मोर्चा की ओर से मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक से रैली निकाली गई. ये मुख्य चौक चौराहों से होते हुए वापस गांधी चौक पहुंची. जहां महिला मोर्चा के सदस्यों ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर जश्न मनाया. इस दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जयकारे लगाए.
बिल के जरिए महिलाओं को मिला सम्मान: इस मौके पर पूर्व विधायक चम्पा देवी पवले ने कहा कि "हम सभी महिलाओं के लिए ये हर्ष का विषय है. मोदी सरकार ने हम महिलाओं की चिंता की. इस बिल के जरिए महिलाओं का सम्मान किया. अब लोकसभा में और विधानसभा में हमारी बहनें चुन कर जाएंगी. सभी अपनी बात रखेंगी. अब कानून बन जाने से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लोकसभा और विधानसभा में मिला है."
अभी भी करना पड़ेगा लंबा इंतजार: बता दें कि महिला आरक्षण बिल को अभी भी लंबा सफर तय करना होगा. जनगणना और परिसीमन के बाद महिला आरक्षण विधेयक साल 2029 के लोकसभा चुनाव तक लागू हो सकेगा. 128वें संविधान संशोधन विधेयक को अधिकांश राज्य विधानसभाओं की मंजूरी मिलने की जरूरत है.