मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बात की. मंत्री ने कहा कि चिरमिरी क्षेत्र में नई कोयले की खदानें खुलने को लेकर 1000 करोड़ रुपए की मांग की है. मंत्रीजी ने भरोसा दिया कि जल्द ही काम शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोयले की खदानें चाहे भूमिगत हो या ओपन खदान जहां से कोयला निकाला जाता है फिर कुछ दिनों बाद बंद हो जाता है उनको फिर से शुरु करना होगा. जैसे-जैसे चिरमिरी में खदान बंद होती जा रहा है वैसे-वैसे चिरमिरी से लोग पलायन करते जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि लोगों का पलायन बड़ी समस्या है इसको बेहतर प्रयास से रोकना होगा.
लोगों को खदान के जरिए रोजगार देना है: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि हमारे मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में खुशियों की बौछार पहले से होनी शुरू हो चुकी है. जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी में बंद पड़े माइंस जिनका अप्रूवल टेंडर हो चुका है जल्द ही एक हफ्ते के अंदर चालू हो जाएगा. मंत्री जायसवाल ने कहा कि अंजल हिल और बरतुंगा उसके साथ दो और माइंस साजा पहाड़ और लक्ष्मण झरिया में खोलने का विचार चल रहा है. नया माइन खुलने से काम भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा. बंद माइनों को भी खोलने पर चर्चा चल रही है.
खदानों का होगा विस्तार: SECL चिरमिरी के प्रबंधक का कहना है कि चिरमिरी एरिया को पूरे 10 मिलियन टन का प्रोडक्शन हब बनाना है, उसी दिशा में अभी कार्य कर रहे हैं और खदानों का जो विस्तारीकरण है वो भी किया जा रहा है. महाप्रबंधक ने कहा कि जनवरी महीने में मशीनों से बेहतर प्रोडक्शन के लिए काम चालू हो जाएगा साथ ही बरतुंगा माइंस का अप्रूअल जनवरी में होेन की उम्मीद है. इसके अलावा और भी दो खदानों का प्रस्ताव हमने दिया है.