ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में जल्द शुरु होगा बंद पड़ी खदानों में खनन का काम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान

Mining work will start soon in closed mines मनेंद्रगढ़ पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जल्द ही खदानों को माध्यम से लोगों को रोजगार देने पर काम किया जाएगा. बंद पड़ी खदानों का भी अप्रूवल टेंडर होने के काम काम शुरु हो जाएगा.Big statement of Health Minister Shyam Bihari Jaiswal

Mining work will start soon
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:16 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बात की. मंत्री ने कहा कि चिरमिरी क्षेत्र में नई कोयले की खदानें खुलने को लेकर 1000 करोड़ रुपए की मांग की है. मंत्रीजी ने भरोसा दिया कि जल्द ही काम शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोयले की खदानें चाहे भूमिगत हो या ओपन खदान जहां से कोयला निकाला जाता है फिर कुछ दिनों बाद बंद हो जाता है उनको फिर से शुरु करना होगा. जैसे-जैसे चिरमिरी में खदान बंद होती जा रहा है वैसे-वैसे चिरमिरी से लोग पलायन करते जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि लोगों का पलायन बड़ी समस्या है इसको बेहतर प्रयास से रोकना होगा.


लोगों को खदान के जरिए रोजगार देना है: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि हमारे मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में खुशियों की बौछार पहले से होनी शुरू हो चुकी है. जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी में बंद पड़े माइंस जिनका अप्रूवल टेंडर हो चुका है जल्द ही एक हफ्ते के अंदर चालू हो जाएगा. मंत्री जायसवाल ने कहा कि अंजल हिल और बरतुंगा उसके साथ दो और माइंस साजा पहाड़ और लक्ष्मण झरिया में खोलने का विचार चल रहा है. नया माइन खुलने से काम भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा. बंद माइनों को भी खोलने पर चर्चा चल रही है.


खदानों का होगा विस्तार: SECL चिरमिरी के प्रबंधक का कहना है कि चिरमिरी एरिया को पूरे 10 मिलियन टन का प्रोडक्शन हब बनाना है, उसी दिशा में अभी कार्य कर रहे हैं और खदानों का जो विस्तारीकरण है वो भी किया जा रहा है. महाप्रबंधक ने कहा कि जनवरी महीने में मशीनों से बेहतर प्रोडक्शन के लिए काम चालू हो जाएगा साथ ही बरतुंगा माइंस का अप्रूअल जनवरी में होेन की उम्मीद है. इसके अलावा और भी दो खदानों का प्रस्ताव हमने दिया है.

जांजगीर चांपा में फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर
हार के सदमे में अबतक कांग्रेस, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए लिया सियासी माइलेज
विष्णु देव साय ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, विजय शर्मा बने गृहमंत्री

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बात की. मंत्री ने कहा कि चिरमिरी क्षेत्र में नई कोयले की खदानें खुलने को लेकर 1000 करोड़ रुपए की मांग की है. मंत्रीजी ने भरोसा दिया कि जल्द ही काम शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोयले की खदानें चाहे भूमिगत हो या ओपन खदान जहां से कोयला निकाला जाता है फिर कुछ दिनों बाद बंद हो जाता है उनको फिर से शुरु करना होगा. जैसे-जैसे चिरमिरी में खदान बंद होती जा रहा है वैसे-वैसे चिरमिरी से लोग पलायन करते जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि लोगों का पलायन बड़ी समस्या है इसको बेहतर प्रयास से रोकना होगा.


लोगों को खदान के जरिए रोजगार देना है: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि हमारे मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में खुशियों की बौछार पहले से होनी शुरू हो चुकी है. जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी में बंद पड़े माइंस जिनका अप्रूवल टेंडर हो चुका है जल्द ही एक हफ्ते के अंदर चालू हो जाएगा. मंत्री जायसवाल ने कहा कि अंजल हिल और बरतुंगा उसके साथ दो और माइंस साजा पहाड़ और लक्ष्मण झरिया में खोलने का विचार चल रहा है. नया माइन खुलने से काम भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा. बंद माइनों को भी खोलने पर चर्चा चल रही है.


खदानों का होगा विस्तार: SECL चिरमिरी के प्रबंधक का कहना है कि चिरमिरी एरिया को पूरे 10 मिलियन टन का प्रोडक्शन हब बनाना है, उसी दिशा में अभी कार्य कर रहे हैं और खदानों का जो विस्तारीकरण है वो भी किया जा रहा है. महाप्रबंधक ने कहा कि जनवरी महीने में मशीनों से बेहतर प्रोडक्शन के लिए काम चालू हो जाएगा साथ ही बरतुंगा माइंस का अप्रूअल जनवरी में होेन की उम्मीद है. इसके अलावा और भी दो खदानों का प्रस्ताव हमने दिया है.

जांजगीर चांपा में फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर
हार के सदमे में अबतक कांग्रेस, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए लिया सियासी माइलेज
विष्णु देव साय ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, विजय शर्मा बने गृहमंत्री
Last Updated : Dec 29, 2023, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.