ETV Bharat / state

Bharatpur Sonhat Assembly : भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को चुनाव आयोग ने भेजा तीसरा नोटिस, जानिए क्या है वजह

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:24 AM IST

Bharatpur Sonhat Assembly एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को चुनाव आयोग ने तीसरा नोटिस जारी किया है. उन्हें बिना अनुमति के प्रचार करने को लेकर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. इससे पहले भी नियमों के उल्लंघन को लेकर रेणुका सिंह को दो नोटिस जारी किया गया था. CG Election 2023

Election Commission notice to BJP Candidate Renuka Singh
रेणुका सिंह को चुनाव आयोग का तीसरा नोटिस

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही रेणुका सिंह क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रही हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग से उन्हें लगातार तीसरा नोटिस जारी हो चुका है.

बिना अनुमति के प्रचार करने पर थमाया नोटिस: जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये ही प्रचार प्रसार किया गया. जिसके कारण एमसीबी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. रेणुका सिंह ने 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया था. जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी भरतपुर सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी. जिसके बाद जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है.

Congress Candidate Nomination in Balrampur: डॉ अजय तिर्की और विजय पैकरा भरेंगे नामांकन, सिंहदेव और कुमारी शैलजा हो सकते हैं शामिल
Renu Jogi Contest From Kota :जनता कांग्रेस की टिकट पर कोटा से रेणू जोगी प्रत्याशी , शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ने की कही बात
Assam Cm Himanta Biswa Sarma in Bilaspur :हिमंता बिस्वा सरमा आएंगे बिलासपुर, बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में करेंगे शिरकत

रेणुका सिंह को चुनाव आयोग का तीसरा नोटिस: रेणुका सिंह का विवादों से चोली दामन का साथ है. दरअसल बिना अनुमति रैली निकालने पर कोरिया जिले के निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पहला नोटिस दिया था. इसके बाद एक सभा में हेट स्पीच को लेकर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया था. इसके बाद उन्हें बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने पर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को तीसरा नोटिस भी जारी किया है.

आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ कांग्रेस से गुलाब कमरों चुनावी मैदान में हैं. गुलाब कमरों अभी भरतपुर सोनहर सीट से विधायक है. कांग्रेस पार्टी ने दोबारा उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. जिसके बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों अपने विकास कार्यों के दम पर लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. हालांकि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतर कर चुनाव को काफी रोचक बना दिया है. अब देखना होगा कि इस जंग में कौन बाजी जीतता है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही रेणुका सिंह क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रही हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग से उन्हें लगातार तीसरा नोटिस जारी हो चुका है.

बिना अनुमति के प्रचार करने पर थमाया नोटिस: जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये ही प्रचार प्रसार किया गया. जिसके कारण एमसीबी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. रेणुका सिंह ने 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया था. जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी भरतपुर सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी. जिसके बाद जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है.

Congress Candidate Nomination in Balrampur: डॉ अजय तिर्की और विजय पैकरा भरेंगे नामांकन, सिंहदेव और कुमारी शैलजा हो सकते हैं शामिल
Renu Jogi Contest From Kota :जनता कांग्रेस की टिकट पर कोटा से रेणू जोगी प्रत्याशी , शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ने की कही बात
Assam Cm Himanta Biswa Sarma in Bilaspur :हिमंता बिस्वा सरमा आएंगे बिलासपुर, बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में करेंगे शिरकत

रेणुका सिंह को चुनाव आयोग का तीसरा नोटिस: रेणुका सिंह का विवादों से चोली दामन का साथ है. दरअसल बिना अनुमति रैली निकालने पर कोरिया जिले के निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पहला नोटिस दिया था. इसके बाद एक सभा में हेट स्पीच को लेकर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया था. इसके बाद उन्हें बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने पर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को तीसरा नोटिस भी जारी किया है.

आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ कांग्रेस से गुलाब कमरों चुनावी मैदान में हैं. गुलाब कमरों अभी भरतपुर सोनहर सीट से विधायक है. कांग्रेस पार्टी ने दोबारा उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. जिसके बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों अपने विकास कार्यों के दम पर लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. हालांकि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतर कर चुनाव को काफी रोचक बना दिया है. अब देखना होगा कि इस जंग में कौन बाजी जीतता है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.