मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मानसून आते ही खेती किसानी का काम शुरू हो जाता है. छत्तीसगढ़ के किसान अपने-अपने खेतों में किसानी का काम शुरू कर चुके हैं. मनेंद्रगढ़ में भी इस समय किसान अपने खेतों में नजर आ रहे हैं. हरेली के दिन मनेन्द्रगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल खेतों में हल चलाते नजर आ रहे हैं. इसमें उनका साथ उनकी पत्नी दे रही हैं.
हर कोई मनेंद्रगढ़ के जनप्रतिनिधि को किसान अवतार में देखकर काफी खुश है.सबसे ज्यादा खुशी किसानों को हो रही है. क्योंकि जब नेता और महापौर किसानों के साथ खेत में मौजूद हो तो किसानों का उत्साह दोगुना हो जाता है.
"आज खेत में आकर बहुत अच्छा लगा. हमारे किसान भाई बहन धान के एक-एक दाने के लिए कितना मेहनत करते हैं. उसके बाद हम सभी को भोजन मिलता है. आज मैं भी अपनी बहनों के साथ मिलकर थरहा और रोपा लगाने का काम कर रही हूं. -कंचन जायसवाल, मेयर, चिरमिरी
विधायक पति और मेयर पत्नी ने साथ मिलकर की खेती किसानी : वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मनेन्द्रगढ़ विधायक खेतों में हल चला रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं. विनय जायसवाल बैलों से खेतों की जुताई कर रहे हैं तो उनकी मेयर पत्नी कंचन जायसवाल रोपा लगाने में जुटी हुई है. सफेद कपड़ों में विधायक का कीचड़ में बैलौं से हल जोतने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जुताई के दौरान विधायक देसी अंदाज में बैलों को हांकते हुए खेत में आगे बढ़ रहे हैं.
जब से प्रदेश में कांग्रेस की अगुवाई में भूपेश बघेल की सरकार आई है. तब से प्रदेश का किसान अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है. आज प्रदेश का हर एक किसान खुशहाल है. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है. इन योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. -विनय जायसवाल, विधायक
राहुल गांधी का वीडियो हुआ था वायरल: बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी वीडियो वायरल हुआ था. हरियाणा के खेत में राहुल खेत में रोपाई करते नजर आए थे. इस दौरान राहुल ने ट्रैक्टर से जोताई भी की थी. राहुल के बाद मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के खेती किसानी का वायरल वीडियो चर्चा में हैं.