ETV Bharat / state

Elephants Terror in manendragarh: हाथी दल ने ग्रामीण का तोड़ा घर, मक्के और धान की फसल की बर्बाद, वनविभाग अलर्ट

Elephants Terror in manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के गांव चूल में हाथियों ने दहशत मचाई. 13 हाथियों के दल ने एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाया है.इससे पहले रविवार रात को खेतों में लगी धान और मक्के की फसल को हाथियों ने तबाह किया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 13 हाथियों के दल को जंगल में खदेड़ा.

Elephants Destroyed Crops
हाथियों के दल ने धान और मक्के की फसल की तबाह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 6:22 PM IST

हाथी दल ने धान और मक्के की फसल की तबाह

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से 13 हाथियों के दल ने चूल गांव में दस्तक दी है. हाथी दल ने चूल गांव में हाथियों का आतंक तीसरे दिन भी जारी है.ग्राम पंचायत बड़वार के आश्रित ग्राम बड़काडोल में सोमवार रात 12 बजे हाथियों के दल ने एक ग्रामीण का घर तोड़ा है.जिससे घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया.आपको बता दें कि हाथियों का समूह इन क्षेत्रों में मकान के साथ-साथ घर में रखे अनाज को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं. लिहाजा अब ग्रामीण रतजगा करके अपनी जान बचा रहे हैं. 13 हाथियों के दल में दो नन्हे हाथी भी हैं. हाथियों के वन क्रमांक P 1031 में पहुंचने की सूचना है. ये मार्ग पहले भी हाथियों के आने-जाने का मार्ग रहा है.

Elephants Terror in manendragarh
हाथियों ने ग्रामीणों के घर को पहुंचाया नुकसान

किसानों की फसल हुई बर्बाद : एक दिन पहले ही हाथियों ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथी दल ने कदमझेरिया के किसान किट्टी बाई और मनमोहन नाम के किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद अब गांव के दूसरे किसान भी दहशत में हैं.पिछले कुछ दिनों से संजय गांधी टाइगर रिजर्व और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में हाथियों का दल घूम रहा है.हाथियों का ये दल जंगली रास्तों से होते हुए एमसीबी के गांव चूल पहुंचा. यहां किसानों ने धान की फसल लगाई है. हाथियों ने खेत में लगी धान की फसल को रौंद डाला. इसके बाद जब ग्रामीणों ने हाथियों को मौके से भगाने की कोशिश की तो हाथी धान के खेत से हटकर मक्के के खेत में घुस गए. जिसके कारण कई किसानों की मक्का की फसल बर्बाद हुई है.

वनविभाग ने हाथियों को खदेड़ा :हाथियों के क्षेत्र में होने की जानकारी वन विभाग को ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात में किसी तरह से हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा. वन परिक्षेत्राधिकारी जनकपुर राजाराम ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट की जानकारी रखी जा रही है.

''हाथियों का 13 सदस्यीय दल है. यह दल बहरासी वनपरिक्षेत्र की ओर से ग्राम पंचायत बड़वार की ओर चले गए हैं. हम हाथियों के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहे हैं. किसी भी तरह की जनहानि ना होने पाए, इसके लिये गांव में मुनादी करा दी गई है. ग्रामीणों को जंगलों की ओर ना जाने की सलाह दी जा रही है.''-राजाराम ,वनपरिक्षेत्राधिकारी

चारामा में हाथियों ने ग्रामीणों के घर उजाड़े, वन विभाग कर रहा निगरानी
कोरबा में हाथियों ने बुजुर्ग को कुचला,मौके पर ही मौत
एमपी से आए हाथियों के दल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में मचाया उत्पात

क्यों गांव में आए हाथी ? : आपको बता दें कि जंगल में भोजन पानी की कमी होने के कारण इंसानी आबादी की ओर रुख करते हैं. ऐसे में हाथी फसलों को निशाना बनाते हैं. चूल गांव में भी हाथियों ने फसलों पर धावा बोला. वहीं अब वनविभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है. ग्रामीणों को फिलहाल जंगल नहीं जाने की हिदायत भी दी जा रही है.

हाथी दल ने धान और मक्के की फसल की तबाह

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से 13 हाथियों के दल ने चूल गांव में दस्तक दी है. हाथी दल ने चूल गांव में हाथियों का आतंक तीसरे दिन भी जारी है.ग्राम पंचायत बड़वार के आश्रित ग्राम बड़काडोल में सोमवार रात 12 बजे हाथियों के दल ने एक ग्रामीण का घर तोड़ा है.जिससे घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया.आपको बता दें कि हाथियों का समूह इन क्षेत्रों में मकान के साथ-साथ घर में रखे अनाज को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं. लिहाजा अब ग्रामीण रतजगा करके अपनी जान बचा रहे हैं. 13 हाथियों के दल में दो नन्हे हाथी भी हैं. हाथियों के वन क्रमांक P 1031 में पहुंचने की सूचना है. ये मार्ग पहले भी हाथियों के आने-जाने का मार्ग रहा है.

Elephants Terror in manendragarh
हाथियों ने ग्रामीणों के घर को पहुंचाया नुकसान

किसानों की फसल हुई बर्बाद : एक दिन पहले ही हाथियों ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथी दल ने कदमझेरिया के किसान किट्टी बाई और मनमोहन नाम के किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद अब गांव के दूसरे किसान भी दहशत में हैं.पिछले कुछ दिनों से संजय गांधी टाइगर रिजर्व और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में हाथियों का दल घूम रहा है.हाथियों का ये दल जंगली रास्तों से होते हुए एमसीबी के गांव चूल पहुंचा. यहां किसानों ने धान की फसल लगाई है. हाथियों ने खेत में लगी धान की फसल को रौंद डाला. इसके बाद जब ग्रामीणों ने हाथियों को मौके से भगाने की कोशिश की तो हाथी धान के खेत से हटकर मक्के के खेत में घुस गए. जिसके कारण कई किसानों की मक्का की फसल बर्बाद हुई है.

वनविभाग ने हाथियों को खदेड़ा :हाथियों के क्षेत्र में होने की जानकारी वन विभाग को ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात में किसी तरह से हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा. वन परिक्षेत्राधिकारी जनकपुर राजाराम ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट की जानकारी रखी जा रही है.

''हाथियों का 13 सदस्यीय दल है. यह दल बहरासी वनपरिक्षेत्र की ओर से ग्राम पंचायत बड़वार की ओर चले गए हैं. हम हाथियों के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहे हैं. किसी भी तरह की जनहानि ना होने पाए, इसके लिये गांव में मुनादी करा दी गई है. ग्रामीणों को जंगलों की ओर ना जाने की सलाह दी जा रही है.''-राजाराम ,वनपरिक्षेत्राधिकारी

चारामा में हाथियों ने ग्रामीणों के घर उजाड़े, वन विभाग कर रहा निगरानी
कोरबा में हाथियों ने बुजुर्ग को कुचला,मौके पर ही मौत
एमपी से आए हाथियों के दल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में मचाया उत्पात

क्यों गांव में आए हाथी ? : आपको बता दें कि जंगल में भोजन पानी की कमी होने के कारण इंसानी आबादी की ओर रुख करते हैं. ऐसे में हाथी फसलों को निशाना बनाते हैं. चूल गांव में भी हाथियों ने फसलों पर धावा बोला. वहीं अब वनविभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है. ग्रामीणों को फिलहाल जंगल नहीं जाने की हिदायत भी दी जा रही है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.