मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया.वहीं जिला मुख्यालयों में हरेली त्यौहार के साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हुई. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ.जिसमें ब्लॉक लेवल के स्कूली बच्चों ने खेल खेले.ग्राम सिरौली में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलाब कमरो और कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
दो महीने तक चलेगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : कार्यक्रम के पहले छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत हुआ.इस दौरान स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में हरेली का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है . छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत आज से की जा रही है. जिसमें 16 खेलों की दीर्घा है. वहीं ये खेल दो महीने तक चलेगा. जिसमें बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग खेलेंगे. इसके बाद विधायक ने किसानों को खाद बीज वितरण किया.
विधायक ने भी खेलों में आजमाया हाथ : वहीं विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने गेड़ी चढ़कर और रस्साकशी के खेल में हाथ आजमाया.इस दौरान एक तरफ जिला प्रशासन की टीम थी तो, दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों की. कार्यक्रम के अंत में पौधा रोपण का आयोजन था.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने रोका छेका के तहत हरेली तिहार का कार्यक्रम का आयोजन मनेंद्रगढ़ विकाखण्ड के सिरौली में किया था. जहां मुख्य अतिथि गुलाब कमरो, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर और जिले के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.