मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे के साथ ही सुरक्षा जवानों की स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाई गई है. वोटिंग के बाद ईवीएम को प्रेक्षक ललित मोहन रयाल, कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा, रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील किया गया.सीलिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. सुरक्षा जवान भी तीन शिफ्ट में स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं.लेकिन इस सुरक्षा को लेकर गोंगपा के प्रत्याशियों को भरोसा नहीं है.
प्रत्याशी और कार्यकर्ता दे रहे हैं पहरा : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दो दिन पहले ज्ञापन सौंपा था.इसमें कुछ बिंदुओं पर तुरंत कार्य कराने की मांग रखी थी.इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर गोंगपा कार्यकर्ता अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे पहरा देने लग गए हैं. विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद ईवीएम रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल परिसर के स्ट्रांग रूम में सील करके रखा गया है.जिसमें तीन शिफ्ट में सुरक्षा जवान पहरा दे रहे हैं.
2018 में भरतपुर सोनहत विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर 24 घंटे पहरा देते थे. करीब दो सप्ताह तक कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के सामने डटे थे. वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव 2023 में वोटिंग के बाद अब गोंगपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर डटे हैं.गोंगपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को ईवीएम की सुरक्षा पर जरा भी भरोसा नहीं है.
3 दिसंबर को खुलेगा किस्मत का ताला : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले 18 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में लॉक है. जिसे तीन दिसंबर को मतगणना के दिन खोला जाएगा. विधानसभा क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत से कांग्रेस से गुलाब कमरो , बीजेपी से रेणुका सिंह, जेसीसीजे से सुखमंती सिंह, समाजवादी पार्टी की फूलमती, गण सुरक्षा पार्टी के लल्ला बैगा, गोंगपा से श्याम सिंह मरकाम, छत्तीसगढ़िया पार्टी से संतोषी, निर्दलीय प्रत्याशी शिमला चेरवा और शुभशरण सिंह चुनाव मैदान में हैं.