मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 18 हजार से ज्यादा किसानों से 8 लाख 55हजार 890 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.इसके लिए जिले के प्रमुख धन उपज वाले क्षेत्र खडगवां, मनेद्रगढ़ और जनकपुर में विशेष रूप से धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. यहां अब तक 3500 से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है.
मौसम और चुनाव के कारण धान खरीदी अभियान पड़ा था सुस्त : आप को बता दें कि राज्य शासन ने 1 नवंबर से धान खरीदी का अभियान चालू किया है. लेकिन समय-समय पर बिगड़े मौसम के कारण किसानों का धान खरीदी केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत आई.मौसम के कारण कई किसानों ने धान की कटाई देरी से की है. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के चुनावी वादों के कारण भी किसान नवंबर माह में धान खरीदी केंद्र नहीं आए.लेकिन अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसान एक बार फिर धान खरीदी केंद्रों में पहुंचने लगे हैं.
तय समय में लक्ष्य पूरा करने का दावा : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा का कहना है कि धान खरीदी केद्रों में तेजी आई है. विश्वास है कि जो धान खरीदी का लक्ष्य जिले में निर्धारित किया गया है उसे तय समय में पूरा कर लिया जाएगा.धान खरीदी केद्रो में किसानों को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.वहीं धान खरीदी केंद्रों में दूसरे राज्यों का धान ना बिके इसके लिए भी टीमें बनाकर निगरानी की जा रही है.