मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर है. अंतरराज्यीय बैरियर में सुरक्षाबल के जवानों को निगरानी रखने के लिए मुस्तैद रखा गया है. जिसके तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने वाले सभी वाहनों को चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शहडोल से मनेंद्रगढ़ आ रही नफीस बस की चेकिंग की गई.
बस में मिली विस्फोटक सामग्री :दोपहर 1:30 के समय बस को मध्यप्रदेश निर्वाचन दल और एसएसटी के जवानों ने रोका. तलाशी के दौरान बस में लावारिस हालत में एक बैग मिला. जिसको चेक करने पर लगभग दस किलो विस्फोटक सामान मिला. जिसे एसएसटी के जवानों ने जब्त कर लिया.
बम निरोधक दस्ता करेगा विस्फोटक की जांच: एसएसटी जवानों ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ते को अनूपपुर से बुलाया गया है. जिसके बाद ही बताया जाएगा कि बैग में किस तरह का विस्फोटक समान है. वहीं निर्वाचन दल के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिव कुमार के ने बताया कि उनकी निगरानी में एसएसटी टीम सभी वाहनों और बसों को रोक कर चेकिंग कर रही है.
17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान : आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ समेत 70 विधानसभाओं में दूसरे चरण का मतदान होना है.जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है. एमसीबी जिले में सुरक्षा बल के जवान चुनाव के मद्देनजर मुस्तैद हैं.इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान बस के अंदर से विस्फोटक सामग्री मिली है. सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी है.ताकि ये पता लगाया जा सके कि बैग कहां से आया है.