मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. आपको बता दें कि एमसीबी जिले में दो विधानसभा हैं. जिसमें विधानसभा क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ है. दोनों विधानसभा के कुल 466 मतदान केंद्रों की गणना होनी है. जिसमें भरतपुर सोनहत में कुल 310 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 21 टेबल लगेंगे. वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के 156 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाये जाएंगे. इसके साथ ही दोनों विधानसभा के पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए दो-दो टेबल अलग से लगाये जाएंगे.दोनों ही विधानसभाओं में कुल 18 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतगणना के लिए निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. जिसमें आइसोलेशन, आतंरिक घेरा और बाहरी घेरा शामिल हैं. वहीं काफी संख्या में पुलिस बल को भी मतगणना केंद्र पर लगाया जाएगा. जिले के भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चैनपुर में की जाएगी वहीं मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की जाएगी
एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का दावा : आपको बता दें कि 30 नवंबर की शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई गई. एग्जिट पोल को देखने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है. बीजेपी ने एग्जिट पोल पर कहा है कि एग्जिट पोल के दिखाए गए नतीजे तीन दिसंबर के नतीजों से अलग होंगे. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एग्जिट पोल को लेकर अपने -अपने दावे कर रहे हैं.आपको बता दें कि एग्जिट पोल में कांग्रेस को दोबारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाते हुए दिखाया गया है. एग्जिट पोल के बाद संसदीय सचिव गुलाब कमरो ने एक बार फिर 75 पार का दावा किया है.