मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ से लगे ग्राम भलोर सहित कई ग्राम पंचायतों में बेखौफ होकर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. भोले भाले ग्रामीण लोगों को मौत का भय दिखाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. लोगों को मौत से बचने के लिये चर्च जाने की सलाह दी जा रही है. पूरे जिले में धर्मांतरण का बड़ा कुचक्र धड़ल्ले से चल रहा है. हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक आकाश दुआ ने इस बारे में शिकायत एसपी से की है.
डराकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप : हिंदू संगठन के मुताबिक हर व्यक्ति को अपने जीवन से प्रेम है कोई मरना नही चाहता. इसी डर का फायदा उठाकर प्रचारक दुनिया नष्ट होगी, महामारी, फसल नष्ट, ऐसे असत्य तरीके से प्रचार कर रहे हैं. भोले भाले गांव के लोगों को फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं. ये सब षडयंत्रपूर्वक आदिवासी वर्ग के लोगों को बरगला रहे हैं. ये प्रचारक आदिवासियों को मौत का डर दिखाकर चर्च जाने की सलाह देते हैं. फिर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं.
जब हम सबने प्रचारकों को धर दबोचा तो खुद ही उन्होंने अपने इस प्रचार प्रसार और उसके तरीके को बताया. अपने जुबान से प्रचारक ने बताया कि वो दो नाबालिग लड़कों के साथ ये काम कर रहा है. - आकाश दुआ, हिंदू संगठन
चर्च में आदिवासियों को दी जा रहीं व्यवस्था : ग्रामीण इलाकों के चर्च में खाने की व्यवस्था की जाती है. फिर आदिवासियों को लाकर उन्हें पेय पदार्थ दिया जाता है. ये कहा जाता है कि इससे उनकी सारी बीमारियां दूर हो जाएंगी. हिंदू संगठन की माने तो उनका उद्देश्य किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं है. हम वनांचल क्षेत्र मे रहते हैं और वनवासी भाइयों को सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है. असत्य और भ्रमित प्रचार प्रसार करके समूचे जिले में धर्मांतरण खुलेआम कराया जा रहा है, जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा. इसी गंभीर विषय पर हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने एमसीबी जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है.