ETV Bharat / state

क्रिसमस को लेकर मनेन्द्रगढ़ में मसीही समाज ने निकाली शोभा यात्रा - आकर्षण का केंद्र रहा सांताक्लॉज

Christmas 2023 क्रिसमस पर्व को लेकर आज मनेन्द्रगढ़ में शोभायात्रा निकली गई. मनेन्द्रगढ़ में खेडिया टॉकीज चौराहा से लेकर पुर चौक तक शोभायात्रा निकाली गई. Manendragarh News

Christmas 2023
क्रिसमस 2023
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 1:41 PM IST

मसीही समाज ने निकाली शोभा यात्रा

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: हर साल 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के अवसर पर क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस पर्व को लेकर आज मनेन्द्रगढ़ में खेडिया टॉकीज चौराहा से लेकर पुर चौक तक शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा के जरिये मसीही समाज ने प्रेम, प्यार, करूणा, दया और विश्वास का संदेश दिया.

मसीही समाज ने निकाली शोभायात्रा: देशभर में क्रिसमस त्योहार की धूम देखी जा रही है. यह ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसी दिन प्रभु ईसा मसीह यानि जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था. इसलिए मसीही समाज इसे ‘बड़ा दिन‘ भी कहते हैं. हालांकि, क्रिसमस पर्व 25 दिसंबर को है, फिर भी पखवाड़ा भर पहले लोग शोभा यात्रा, समागम, प्रार्थना, झांकियां निकाल कर, सभाएं आयोजित कर खुशियों का इजहार करते हैं. जिससे सामाजिक सद्भाव औ भाईचारा का संदेश दिया जाये.

आकर्षण का केंद्र रहा सांताक्लॉज: क्रिसमस की शोभायात्रा में बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र सांताक्लॉज रहा, जो बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार और चॉकलेट्स लेकर आया था. सांताक्लॉज के प्रति बच्चों का विशेष लगाव है. ऐसा कहा जाता है कि सांताक्लॉज स्वर्ग से आता है और लोगों को मनचाही चीजें उपहार के तौर पर देकर चला जाता है. यही कारण है कि कुछ लोग सांताक्लॉज की वेशभूषा पहनकर बच्चों को भी खुश कर देते हैं.

क्रिसमस में चरनी का क्या है धार्मिक महत्व, कैसे बनती है चरनी, जानिए
Christmas 2023 बिलासपुर में ब्रिटिश काल के बने चर्च में क्रिसमस की तैयारी, प्रभु ईसा मसीह और मदर मैरी की होती है पूजा
Merry Christmas: जानिए सांता क्लॉज का इतिहास, किसने इसे किया प्रचारित

मसीही समाज ने निकाली शोभा यात्रा

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: हर साल 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के अवसर पर क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस पर्व को लेकर आज मनेन्द्रगढ़ में खेडिया टॉकीज चौराहा से लेकर पुर चौक तक शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा के जरिये मसीही समाज ने प्रेम, प्यार, करूणा, दया और विश्वास का संदेश दिया.

मसीही समाज ने निकाली शोभायात्रा: देशभर में क्रिसमस त्योहार की धूम देखी जा रही है. यह ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसी दिन प्रभु ईसा मसीह यानि जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था. इसलिए मसीही समाज इसे ‘बड़ा दिन‘ भी कहते हैं. हालांकि, क्रिसमस पर्व 25 दिसंबर को है, फिर भी पखवाड़ा भर पहले लोग शोभा यात्रा, समागम, प्रार्थना, झांकियां निकाल कर, सभाएं आयोजित कर खुशियों का इजहार करते हैं. जिससे सामाजिक सद्भाव औ भाईचारा का संदेश दिया जाये.

आकर्षण का केंद्र रहा सांताक्लॉज: क्रिसमस की शोभायात्रा में बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र सांताक्लॉज रहा, जो बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार और चॉकलेट्स लेकर आया था. सांताक्लॉज के प्रति बच्चों का विशेष लगाव है. ऐसा कहा जाता है कि सांताक्लॉज स्वर्ग से आता है और लोगों को मनचाही चीजें उपहार के तौर पर देकर चला जाता है. यही कारण है कि कुछ लोग सांताक्लॉज की वेशभूषा पहनकर बच्चों को भी खुश कर देते हैं.

क्रिसमस में चरनी का क्या है धार्मिक महत्व, कैसे बनती है चरनी, जानिए
Christmas 2023 बिलासपुर में ब्रिटिश काल के बने चर्च में क्रिसमस की तैयारी, प्रभु ईसा मसीह और मदर मैरी की होती है पूजा
Merry Christmas: जानिए सांता क्लॉज का इतिहास, किसने इसे किया प्रचारित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.