मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एमसीबी जिले के मनेद्रगढ़ विधानसभा पहुंचे. जहां चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं से मिलकर हार की हताशा को दूर किया.इस दौरान चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की आने वाले समय में अन्य चुनाव आने वाले हैं.इसलिए पार्टी को एकजुट होकर रहना होगा.
दर्द और दवा दोनों का इलाज करने आया : इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि मैं दर्द और दवा दोनों का इलाज करने आया हूं. जिसमें हार का दर्द का अनुभव करना चाहता हूं कि कैसे इसका इलाज होगा. आगे के लिए हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक रहना है. आने वाले समय में लोकसभा, नगर पालिका और जिला पंचायत के चुनाव होंगे. हमारा परिवार आखिर क्यों बिखर रहा है. इस पर जानने का प्रयास कर रहा हूं. जहां जरूरत है वहां ठीक करेंगे. पूरे प्रदेश में हम हमारी सरकार को वापस लाना चाहते हैं. जिसमें हमारे कांग्रेस अध्यक्ष भी साथ रहेंगे.
रेणुका सिंह पर कसा तंज : इस दौरान जब पत्रकारों ने रेणुका सिंह को लेकर चरणदास महंत से सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो एक महीना भी नहीं बीता है सरकार को कामकाज संभाले.थोड़ा समय बीतने दीजिए पता चल जाएगा कि कितने बार वो आएंगी.सीएम बनने आई थी,लेकिन आप लोगों ने तो बनने नहीं दिया.
''रेणुका सिंह जीत के बाद अब तक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आई हैं. उन्हें काम करने दो. देखो साल भर में कितनी बार आती हैं. वो यहां मुख्यमंत्री बनने आई थी. जिसे यहां के लोगों ने बनाया नहीं. बहरहाल अब 5 साल में वह कितनी बार आती है प्रतीक्षा कीजिए सब पता चल जाएगा.'' चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
कोरबा से कौन होगा उम्मीदवार ? : वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा से वर्तमान में सांसद पत्नी ज्योत्स्ना महंत को लेकर भी चरण दास महंत ने बयान दिया है. इस बारे में चरणदास महंत ने कहा कि इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, जो भी हाईकमान तय करेगा.वही चुनाव लड़ेगा. वह कौन होगा ये हम भी नहीं जानते.