ETV Bharat / state

रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी, कहा जीतने के बाद नहीं आई अपने क्षेत्र, 5 साल कीजिए इंतजार

Charandas Mahant छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भरतपुर विधायक रेणुका सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. चरणदास महंत ने कहा कि रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ सीएम बनने आईं थी,लेकिन यहां के लोगों ने नहीं बनाया.MLA Renuka Singh

Charandas Mahant
रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 4:58 PM IST

रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एमसीबी जिले के मनेद्रगढ़ विधानसभा पहुंचे. जहां चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं से मिलकर हार की हताशा को दूर किया.इस दौरान चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की आने वाले समय में अन्य चुनाव आने वाले हैं.इसलिए पार्टी को एकजुट होकर रहना होगा.

दर्द और दवा दोनों का इलाज करने आया : इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि मैं दर्द और दवा दोनों का इलाज करने आया हूं. जिसमें हार का दर्द का अनुभव करना चाहता हूं कि कैसे इसका इलाज होगा. आगे के लिए हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक रहना है. आने वाले समय में लोकसभा, नगर पालिका और जिला पंचायत के चुनाव होंगे. हमारा परिवार आखिर क्यों बिखर रहा है. इस पर जानने का प्रयास कर रहा हूं. जहां जरूरत है वहां ठीक करेंगे. पूरे प्रदेश में हम हमारी सरकार को वापस लाना चाहते हैं. जिसमें हमारे कांग्रेस अध्यक्ष भी साथ रहेंगे.

रेणुका सिंह पर कसा तंज : इस दौरान जब पत्रकारों ने रेणुका सिंह को लेकर चरणदास महंत से सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो एक महीना भी नहीं बीता है सरकार को कामकाज संभाले.थोड़ा समय बीतने दीजिए पता चल जाएगा कि कितने बार वो आएंगी.सीएम बनने आई थी,लेकिन आप लोगों ने तो बनने नहीं दिया.

''रेणुका सिंह जीत के बाद अब तक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आई हैं. उन्हें काम करने दो. देखो साल भर में कितनी बार आती हैं. वो यहां मुख्यमंत्री बनने आई थी. जिसे यहां के लोगों ने बनाया नहीं. बहरहाल अब 5 साल में वह कितनी बार आती है प्रतीक्षा कीजिए सब पता चल जाएगा.'' चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

कोरबा से कौन होगा उम्मीदवार ? : वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा से वर्तमान में सांसद पत्नी ज्योत्स्ना महंत को लेकर भी चरण दास महंत ने बयान दिया है. इस बारे में चरणदास महंत ने कहा कि इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, जो भी हाईकमान तय करेगा.वही चुनाव लड़ेगा. वह कौन होगा ये हम भी नहीं जानते.

बलरामपुर तातापानी महोत्सव का समापन, भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !
सुकमा की नक्सल प्रभावित लड़कियां जल्द बोलेंगी फर्राटेदार इंग्लिश

रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एमसीबी जिले के मनेद्रगढ़ विधानसभा पहुंचे. जहां चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं से मिलकर हार की हताशा को दूर किया.इस दौरान चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की आने वाले समय में अन्य चुनाव आने वाले हैं.इसलिए पार्टी को एकजुट होकर रहना होगा.

दर्द और दवा दोनों का इलाज करने आया : इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि मैं दर्द और दवा दोनों का इलाज करने आया हूं. जिसमें हार का दर्द का अनुभव करना चाहता हूं कि कैसे इसका इलाज होगा. आगे के लिए हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक रहना है. आने वाले समय में लोकसभा, नगर पालिका और जिला पंचायत के चुनाव होंगे. हमारा परिवार आखिर क्यों बिखर रहा है. इस पर जानने का प्रयास कर रहा हूं. जहां जरूरत है वहां ठीक करेंगे. पूरे प्रदेश में हम हमारी सरकार को वापस लाना चाहते हैं. जिसमें हमारे कांग्रेस अध्यक्ष भी साथ रहेंगे.

रेणुका सिंह पर कसा तंज : इस दौरान जब पत्रकारों ने रेणुका सिंह को लेकर चरणदास महंत से सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो एक महीना भी नहीं बीता है सरकार को कामकाज संभाले.थोड़ा समय बीतने दीजिए पता चल जाएगा कि कितने बार वो आएंगी.सीएम बनने आई थी,लेकिन आप लोगों ने तो बनने नहीं दिया.

''रेणुका सिंह जीत के बाद अब तक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आई हैं. उन्हें काम करने दो. देखो साल भर में कितनी बार आती हैं. वो यहां मुख्यमंत्री बनने आई थी. जिसे यहां के लोगों ने बनाया नहीं. बहरहाल अब 5 साल में वह कितनी बार आती है प्रतीक्षा कीजिए सब पता चल जाएगा.'' चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

कोरबा से कौन होगा उम्मीदवार ? : वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा से वर्तमान में सांसद पत्नी ज्योत्स्ना महंत को लेकर भी चरण दास महंत ने बयान दिया है. इस बारे में चरणदास महंत ने कहा कि इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, जो भी हाईकमान तय करेगा.वही चुनाव लड़ेगा. वह कौन होगा ये हम भी नहीं जानते.

बलरामपुर तातापानी महोत्सव का समापन, भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !
सुकमा की नक्सल प्रभावित लड़कियां जल्द बोलेंगी फर्राटेदार इंग्लिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.